हंसिका मोटवानी पति सोहेल कथूरिया के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। शादी के कुछ समय बाद अभिनेत्री ने अपने दुल्हन लुक की पहली झलक फैंस के साथ साझा की है। उनकी तस्वीरों ने फैंस को कटरीना कैफ और विक्की कौशल के शादी की याद दिला दी है। जिसके बाद कहा जा रहा है कि हंसिका ने कटरीना की तस्वीरों से प्रेरित होकर ये पोस्ट साझा किया है।
बता दें, हंसिका ने शादी के बाद अपने हाथों में मेंहदी, चूड़ा और रिंग फिंगर में एक चमकदार डायमंड रिंग की तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की। दिलचस्प बात यह है कि कटरीना ने भी अपनी शादी के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर सीक्रेट हनीमून के वक्त अपनी मेहंदी और हाथों में चूड़े की एक तस्वीर साझा की थी, जोकि फैंस को बहुत पसंद आई थी। अब इसे इत्तेफाक कहें या प्रेरणा लेकिन कहीं न कहीं हंसिका ने इस मामले में कटरीना को फॉलो किया है।
इसे भी पढ़ें- Vivaad Bollywood Ke: जब आमिर ने पालतू कुत्ते के नाम से मचाया बवाल, फिर माफी मांगने पहुंचे थे किंग खान के घर
अपनी शादी की रस्मों की एक झलक देते हुए, हंसिका ने सोहेल के साथ अपने शादी समारोह की कुछ अनमोल तस्वीरों की एक सीरीज साझा की। अपनी शादी की घोषणा करते हुए, हंसिका ने पोस्ट पर कैप्शन दिया, 'अब और हमेशा के लिए 4-12-2022।' यह क्लिक आपको कटरीना और विक्की के शाही शादी की याद भी दिलाएगी। इससे पहले, हंसिका ने अपने शादी के प्रपोजल और एक मस्ती से भरी बैचलरेट पार्टी की भी कई तस्वीरें साझा की थी।
बता दें, हंसिका और सोहेल ने राजस्थान के जयपुर में मुंडोता किले और महल में अपनी भव्य शादी का समारोह रखा था। विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने भी राजस्थान के सवाई माधोपुर के आलीशान होटल सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवारा में शादी की थी। 9 दिसंबर 2021 को हुई विक्की और कटरीना की शाही शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। इसके तुरंत बाद, दोनों अपने सीक्रेट हनीमून के लिए रवाना हो गए थे।