इन दिनों शादी का दौर चल रहा है, ऐसे में बॉलीवुड इससे कैसे पीछे रह सकता है। साउथ की अभिनेत्री हंसिका मोटवानी शादी कर रही हैं। उनके प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। बीते कुछ दिनों पहले मुंबई में अभिनेत्री के परिवार ने माता की चौकी रखी थी। इस पूजा में उनके परिवार और दोस्त ही शामिल हुए थे। इस फंक्शन में अभिनेत्री बेहद प्यारी लग रही थीं। वहीं उनके होने वाले पति सोहेल ने मैचिंग का कुर्ता पायजामा पहना था। माता की चौकी के बाद अभिनेत्री बैचलर पार्टी करती नजर आई हैं। जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आ गई हैं।
हाल ही में हंसिका मोटवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर बैचलर पार्टी का एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह अपनी गर्ल्स गैंग के साथ मस्ती कर रही हैं। अभिनेत्री गर्ल्स गैंग के साथ खूबसबूरत लोकेशन को एक्सप्लोर कर रही हैं। उन्होंने डांस और खूब मस्ती की है।
वीडियो में देखा जा सकता है हंसिका ने सफेद शर्ट, सिल्वर कलर की छोटी स्कर्ट और सफेद जूते पहने नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के सिर पर एक ब्राइड का एक बैंड नजर आ रहा है। बैकग्राउंड में फिल्लौरी का गाना 'दिन शगना दा' बज रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शादी के बाद हंसिका मोटवानी सोहेल कथूरिया के साथ हनीमून पर नॉर्दन लाइट्स देखने के लिए जा सकती हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से नॉर्दन लाइट्स हंसिका की बकेट लिस्ट में शामिल है।
इसे भी पढ़ें- Weekly Wrap: फैंस को मिलेगा 'दृश्यम 3' का तोहफा और विवादों में ऋचा चड्ढा, पढ़ें बीते हफ्ते की 10 बड़ी खबरें
हंसिका और सोहेल की शादी 4 दिसंबर 2022 को होनी है। हंसिका के प्री वेडिंग फंक्शन जैसे मेहंदी और संगीत की रस्में 3 दिसंबर को शुरू हो जाएंगी। वहीं 2 दिसंबर को सूफी नाइट का भी आयोजन किया जाएगा।