भारतीय सिनेमा के ऐसे बहुत से कलाकार हैं जो अपने खास अभिनय के लिए जाने जाते हैं, और उन्होंने बड़े पर्दे पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। उन्हीं में से एक साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता गौण्डामणि भी हैं। गौण्डामणि शानदार अभिनय के अलावा अपनी बेहतरीन कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई तमिल फिल्मों में अपने कॉमेडी अंदाज से दर्शकों के दिलों को जीता है।
असली नाम सुब्रमण्यम करुप्पैया है
गौण्डामणि (Goundamani ) का जन्म 25, 1939 को कोयंबटूर के उदुमलपेट में हुआ था। उनका असली नाम सुब्रमण्यम करुप्पैया है, लेकिन उनकी अलग कॉमेडी की वजह से मशहूर निर्माता-निर्देशक भारती राजा ने उन्हें गौण्डामणि का नाम दिया था। गौण्डामणि ने 60 से लेकर 90 के दशक की कई हिट फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। जिनमें से करीब 10 फिल्मों में उन्होंने मुख्य अभिनेता के तौर पर काम किया है।
असली नाम सुब्रमण्यम करुप्पैया है
गौण्डामणि (Goundamani ) का जन्म 25, 1939 को कोयंबटूर के उदुमलपेट में हुआ था। उनका असली नाम सुब्रमण्यम करुप्पैया है, लेकिन उनकी अलग कॉमेडी की वजह से मशहूर निर्माता-निर्देशक भारती राजा ने उन्हें गौण्डामणि का नाम दिया था। गौण्डामणि ने 60 से लेकर 90 के दशक की कई हिट फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। जिनमें से करीब 10 फिल्मों में उन्होंने मुख्य अभिनेता के तौर पर काम किया है।