लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Central Minister Anurag Thakur Reacts on Boycott trend and ongoing controversy regarding film Pathaan

Pathaan: 'यह नहीं होना चाहिए', पठान के बायकॉट ट्रेंड पर बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रियंका नेगी Updated Sat, 28 Jan 2023 01:50 AM IST
सार

बॉलीवुड इंडस्ट्री और फिल्मों के खिलाफ काफी वक्त से सोशल मीडिया पर बायकॉट बॉलीवुड और फिल्मों को बायकॉट का जबरदस्त ट्रेंड चल रहा है। इसी बीच अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बायकॉट ट्रेंड पर अपना बयान दिया है।

अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

शाहरुख की फिल्म 'पठान' आई और आते ही छा गई, किंग खान के फैन्स फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। देश के ज्यादातर शहरों में पठान का जलवा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। तो वहीं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। देशभर में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत कई संगठन 'पठान' फिल्म का बायकॉट करने की अपील कर रहे हैं। इसी बीच अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बायकॉट ट्रेंड पर अपना बयान दिया है।

अनुराग ठाकुर ने मुंबई में फिल्मों पर बात करते हुए कहा कि भारत सरकार ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन बना रखा है। ऐसे में कोई भी फिल्म थिएटर में जाएगी तो वो वहां से पास होकर ही जाएगी। उन्होंने कहा कि सीबीएफसी सभी पहलुओं पर नजर रखता है और वहां से अनुमति के बाद ही फिल्म थिएटर में आती है।
 

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, 'हमारी फिल्में आज दुनिया में अपना नाम बना रही हैं। तब इस (बायकॉट) प्रकार की बातें आने से वातावरण पर प्रभाव पड़ता है। वातावरण खराब करने के लिए कई बार पूरी जानकारी के बिना भी लोग कमेंट करते हैं तो उसका भी नुकसान होता है, ये नहीं होना चाहिए'।

Prayagraj News :  अनुराग ठाकुर, केंद्रीय खेल मंत्री।
Prayagraj News : अनुराग ठाकुर, केंद्रीय खेल मंत्री। - फोटो : अमर उजाला।
इसके अलावा अनुराग ठाकुर का ये भी कहना है कि, भारत सरकार ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन बना रखा है कि कोई भी फिल्म थिएटर में जाएगी तो वो वहां से पास होकर ही जाएगी। वे सभी पहलुओं पर नजर रखते हैं। वहां से अनुमति के बाद वे थिएटर में आती है।
 

बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को लेकर भी काफी विरोध देखने को मिला था. रिलीज से पहले ही पठान बायकॉट ट्रेंड शुरू हो गया था। इस फिल्म को बैन करने की मांग भी काफी जोरों-शोरों से की गई थीं। तो वही फिल्म पठान रिलीज के बाद से लगातार तबाड़तोड़ कमाई कर रही है। इस दौरान पठान ने पुरानी सभी फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए। 

यह भी पढ़ें: 'पठान' की रिकॉर्डतोड़ कमाई के बीच शाहरुख ने फैंस को दिया सफलता का मंत्र, कहा- आगे बढ़ने के लिए..
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;