सलमान खान के प्रशंसकों की तादाद बहुत बड़ी है। उनके चाहने वाले को उनमें 'भाईजान' की छवि ही दिखती है। सलमान पर्दे पर हमेशा हीरो ही रहे हैं लेकिन अब उनके चाहने वालों को बड़ा झटका लगने जा रहा है।
सलमान खान पहली बार बनेंगे विलेन!
गुंड़ों को सबक सिखाने वाले 'दबंग' और रोमांटिक लड़के 'प्रेम' के रोल में देखने वालों को अब सल्लू चौंकाने जा रहे हैं। दरअसल सलमान अब विलेन बनने जा रहे हैं। वो भी एक नहीं दो-दो फिल्मों में।
सलमान खान पहली बार बनेंगे विलेन!
धूम सीरीज की अगली फिल्म 'धूम-4' में सलमान खान के चोर का रोल करने की चर्चा है। इससे पहले जॉन अब्राहम, रितिक रोशन और आमिर खान धूम सीरीज की फिल्मों में चोर का रोल कर चुके हैं।
सलमान खान पहली बार बनेंगे विलेन!
दूसरी फिल्म है 'रेस-3'। इस फिल्म में भी सलमान खान के निगेटिव रोल करने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि दोनों फिल्मों में सलमान को लेने के लिए बातचीत चल रही है।
सलमान खान पहली बार बनेंगे विलेन!
सलमान खान निगेटिव रोल में कैसा कमाल करते हैं, ये तो फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा। ये देखना भी दिलचस्प होगा कि दर्शक सलमान को बुरे आदमी के रोल मे कितना पसंद करते हैं।