रैपर और लेजेंडरी प्रोड्यूसर डॉ ड्रे को पिछले मंगलवार ब्रेन एन्यूरिज्म के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनकी स्थिति इस वक्त स्थिर बताई जा रही है। डॉ ड्रे ने अब बताया है कि वो बहुत जल्द ही घर वापस आ जाएंगे। बता दें कि म्यूजिक मोगल को लॉस एंजेलिस के एक अस्पताल में ब्रेन एन्यूरिज्म की शिकायत के बाद भर्ती किया गया था। रैपर और प्रोड्यूसर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस का आभार जताया है।