बॉलीवुड सितारे फिल्मों में काम करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। इस लिस्ट में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी का नाम भी शामिल हैं। बॉलीवुड के क्यूट कपल कहे जाने वाले टाइगर और दिशा सोशल मीडिया के काफी सक्रिय यूजर्स हैं। इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वायरल हो जाती हैं। वहीं कई बार इनकी तस्वीरों में फैंस को इनके बीच का रोमांस भी देखने को मिल जाता है। हाल ही में टाइगर ने अपनी एक लेटेस्टे तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है जिस पर दिशा पटानी का कमेंट आया है। हालांकि उन्होंने टाइगर की इस तस्वीर पर कुछ ऐसा कमेंट कर दिया कि फैंस हैरान रह गए।