स्त्री और बधाई हो जैसी फिल्मों को पिछले साल मिली कामयाबी ने हिंदी सिनेमा में मनोरंजन का एक नया चैप्टर जोड़ा है। स्त्री के प्रोड्यूसर दिनेश विजन अब इस नए साल में एंटरटेनमेंट का एक नया एंगल लेकर आए हैं। ये एंगल सोनू के टीटू की स्वीटी में कभी खुशी कभी गम का कॉकटेल भी है और कॉमेडी से फैमिली एंटरटेनर का मेल भी।