कोरोना वायरस की वजह से इस वक्त देश के हालात बिगड़ गए हैं। इस वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़कर 1047 हो गई है जबिक 27 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना के कहर को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिनों का लॉकडाउन कर दिया है। लोगों का काम चौपट हो गया है। सबसे ज्यादा दिक्कत गरीब और दिहाड़ी मजदूरों को हो रही है। अब इनकी मदद के लिए बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपना हाथ बढ़ाया है।
बॉलीवुड सितारें लगातार लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अक्षय कुमार पहले ही प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में 25 करोड़ रुपये देने का एलान कर चुके हैं। इसके अलावा कपिल शर्मा, वरुण धवन और सलमान खान जैसे कई और बड़े सितारे भी लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
सुनील शेट्टी ने लिखा है, 'हममें से किसी ने कभी नहीं सोचा होगा कि ये दिन भी देखना पड़ेगा। ये हम में से हर एक को प्रभावित कर रहा है। और कुछ के लिए, ये प्रभाव बहुत कठिन है। जो लोग 10x10 फीट के कमरे में सोशल डिस्टेंसिंग में रहते हैं, उनके लिए लग्जरी है, सैनिटाइजर उनकी पहुंच से बाहर है और सामान्य खाना भी उनके लिए दिन पर दिन मुश्किल होता जा रहा है। ये वक्त उन्हें यह बताने का है कि हम इसमें उनके साथ हैं। कमजोर परिवारों को सहारा देने में हमारी मदद करें। हम @savethechildrenindia पर यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक दान का उपयोग केवल राहत कार्य के लिए किया जाए।'
'रामायण' के इस एपिसोड को बनाने पर रामानंद सागर पर चला था 10 साल तक केस, जानें इस सीरियल से जुड़े अनसुनें किस्से