कोरोना वायरस के चलते पूरे भारत में जनता कर्फ्यू लगा हुआ है। बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित करते हुए जनता कर्फ्यू का ईमानदारी से पालन करने की अपील की थी। जनता कर्फ्यू के तहत लोगों को खाने-पीने, दवाईयां और आपातकाल में निकलने की अनुमति है बाकि अन्य चीजों की नहीं। वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध हैं, लेकिन सोमवार को देश के कई हिस्सा में जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन को बहुत हल्के में लिया गया। जिसके चलते पीएम मोदी ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को फटकार लगाई। जिसका फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने धन्यवाद किया।