कोरोना वायरस से लड़ने के किए भारत हर संभव कोशिश कर रहा है। अब तक भारत में 280 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मामले आ चुके हैं। ऐसे में भारत के कई राज्यों को लॉकडाउन कर दिया है। वहीं कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। इसके तहत पीएम मोदी ने देश की जनता से सुबह 7 बजे से रात के 9 बजे तक घर से ना निकलने की अपील की है।
जनता कर्फ्यू लगाने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों देश को टीवी पर संबोधित करते हुए लिया। पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू की हर किसी ने तारीफ की है। बॉलीवुड के कई कलाकारों ने पीएम मोदी की तारीफ की। वहीं कुछ सितारों ने ये भी फैसला कर लिया है कि जनता कर्फ्यू के दौरान घर में रहते हुए क्या करने वाले हैं। उन्हीं में महानायक अमिताभ बच्चन हैं।
जी हां, अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वह जनता कर्फ्यू में शामिल होंगे। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि वह ऐसे लोगों को सम्मान देंगे जो स्वास्थ्य सेवाओं जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने ये जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। जहां उनके फैंस अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'कल सारा देश जनता कर्फ्यू में रहेगा, मैं इसे मान्यता दूंगा और 22 मार्च को शाम 5 बजे अपने खिड़की, दरके, बालकनी और छत पर खड़े होकर ताली, घंटी और शंख बजाकर उन सबका सम्मान करूंगा जो निस्वार्थ कठिन परिस्थितियों में भी महत्वपूर्ण सेवाओं को पूरा करने में कार्यरत हैं।'
वहीं जनता कर्फ्यू से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है घबराए नहीं और शहरों को छोड़कर गांवों की ओर न भागें। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, मेरी सबसे प्रार्थना है कि आप जिस शहर में हैं, कृपया कुछ दिन वहीं रहिए। इससे हम सब इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं। रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर भीड़ लगाकर हम अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कृपया अपनी और अपने परिवार की चिंता करिए, आवश्यक न हो तो अपने घर से बाहर न निकलिए।'