सिंगर डांसर सपना चौधरी का एक नया वीडियो सामने आया है। इसे देखकर फैन्स यकीं नहीं कर पाएंगे, लेकिन वीडियो इतना अनोखा है कि बार-बार देखेंगे।
सपना चौधरी का यह वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं, वहीं कमेंट बॉक्स भी पूरी तरह से फुल है।
इस वीडियो में सपना चौधरी रसोई में काम कर रही हैं। वह रोटियां बेल रही हैं और सेंक रही हैं। वीडियो उनकी कोई परिजन बना रही है और इसमें वे गाना गाते हुए ठुमके भी लगा रही हैं।
सपना चौधरी गाना गाते हुए कह रही हैं कि फूली-फूली रोटी मेरे हाथों से खाकर आया बड़ा मजा। साथ ही वे कह रही हैं कि मैं फूली-फूली रोटियां बना सकती हूं।
सपना चौधरी को फैन्स ने स्टेज पर ठुमकते देखा, बिग बॉस 11 में मस्ती मारते देखा, गुस्सा करते हुए देखा। लेकिन रसोई में देसी अंदाज में खड़े होकर रोटियां बनाते पहली बार देखेंगे।