{"_id":"641fedfca7537a9e120d6959","slug":"chamkila-actress-parineeti-chopra-and-rajya-sabha-member-raghav-chadha-marriage-rumors-know-full-detail-2023-03-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Parineeti-Raghav: शादी के बंधन में बंध सकते हैं परिणीति और राघव? दोनों के परिवारों में मुलाकात हुई शुरू","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Parineeti-Raghav: शादी के बंधन में बंध सकते हैं परिणीति और राघव? दोनों के परिवारों में मुलाकात हुई शुरू
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति वर्मा Updated Sun, 26 Mar 2023 12:32 PM IST
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस को गुरुवार के दिन राघव के साथ मुंबई के रेस्टोरेंट में स्पॉट किया गया था, इससे पहले भी दोनों को कई बार एक साथ देखा जा चुका है, जिसके चलते उनकी डेटिंग की अफवाहें लगातार उड़ रही हैं। अफवाहों के अनुसार कहा जा रहा है कि दोनों रिलेशनशिप में है। हालांकि इसको लेकर दोनों ने कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है। वहीं, अब इनके परिवार के मेल मिलाप को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं।
राघव और परिणीति के परिवारों में मुलाकात हुई शुरू
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस को गुरुवार के दिन राघव के साथ मुंबई के रेस्टोरेंट में स्पॉट किया गया था, इससे पहले भी दोनों को कई बार एक साथ देखा जा चुका है, जिसके चलते उनकी डेटिंग की अफवाहें लगातार उड़ रही हैं। अफवाहों के अनुसार कहा जा रहा है कि दोनों रिलेशनशिप में है। हालांकि इसको लेकर दोनों ने कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है। वहीं, अब इनके परिवार के मेल मिलाप को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं।
संसद भी में भी ली गई राघव की चुटकी
गुरुवार को परिणीति से मिलने के बाद राघव दिल्ली वापस आ गए हैं, जिसके बाद मीडिया ने उन पर एक्ट्रेस को लेकर कई सवाल पूछ डाले हैं।मीडिया से बातचीत के दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे परिणीति संग शादी को लेकर सवाल पूछा था, जिस पर राघव ने जवाब दिया कि आप मुझसे राजनीति को लेकर सवाल करें, परिणीति को लेकर नहीं। यहां तक की संसद में भी उनकी चुटकी ली गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो में सांसद उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ उनके एक व्यावसायिक नोटिस के बारे में जानकारी लेते हैं और उसके बाद मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि आप पहले ही सोशल मीडिया में पर्याप्त जगह ले चुके हैं, यह आपके लिए चुप रहने का दिन हो सकता हैं। इस पर राघव मुस्कुरा देते हैं।
गुरुवार को एक साथ नजर आए थे परिणीति और राघव
आपको बता दें कि गुरुवार के दिन राघव और परिणीति सफेद रंग के कपड़ों में एक साथ नजर आए थे, जिसके बाद से लगातार दोनों के रिश्ते में होने की अफवाहें चल रही हैं।
इम्तियाज अली की फिल्म चमकिला में नजर आएंगी परिणीति
परिणीति जल्द ही इम्तियाज अली की फिल्म चमकिला में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ भी नजर आएंगे। अभिनेत्री ने हाल ही में शूटिंग पूरी की है और सेट से इसकी तस्वीरें साझा की हैं। पहली बार परिणीति इम्तियाज के साथ काम करने जा रही हैं ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।