अक्षय-करीना की फिल्म का बदला नाम
अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म 'गुड न्यूज' एक बार फिर सुर्खियों में है। फिल्म के शीर्षक में थोड़ा सा बदलाव किया गया है। बता दें कि पहले फिल्म का नाम good News था लेकिन अब फिल्म का नाम Good Newwz कर दिया गया है। फिल्म के नाम बदलाव की जानकारी करण जौहर ने सोशल मीडिया पर दी। करण ने लिखा- "हैप्पी बर्थडे अक्षय, हम तुमसे प्यार करते हैं!!!! गुड न्यूज (Good News) यह है कि हमारी फिल्म 'गुड निऊज' (Good Newwz) धमाके के साथ इस साल का अंत करेगी!!!! आप सभी के द्वारा इसे देखे जाने का इंतजार रहेगा। गौरतलब है कि फिल्म में अक्षय और करीना के अलावा दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी अहम किरदारों में नज़र आएंगे। फिल्म 27 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी।
अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म 'गुड न्यूज' एक बार फिर सुर्खियों में है। फिल्म के शीर्षक में थोड़ा सा बदलाव किया गया है। बता दें कि पहले फिल्म का नाम good News था लेकिन अब फिल्म का नाम Good Newwz कर दिया गया है। फिल्म के नाम बदलाव की जानकारी करण जौहर ने सोशल मीडिया पर दी। करण ने लिखा- "हैप्पी बर्थडे अक्षय, हम तुमसे प्यार करते हैं!!!! गुड न्यूज (Good News) यह है कि हमारी फिल्म 'गुड निऊज' (Good Newwz) धमाके के साथ इस साल का अंत करेगी!!!! आप सभी के द्वारा इसे देखे जाने का इंतजार रहेगा। गौरतलब है कि फिल्म में अक्षय और करीना के अलावा दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी अहम किरदारों में नज़र आएंगे। फिल्म 27 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी।
Happy birthday @akshaykumar we love you!!!! The GOOD NEWS is that our film #GOODNEWWZ will end the year with a bang!!!! Can’t wait for all of you to see it on the 27th of DECEMBER 2019!! @akshaykumar #KareenaKapoorKhan @diljitdosanjh @Advani_Kiara directed by RAJ MEHTA!
— Karan Johar (@karanjohar) September 9, 2019