फिल्मी सितारे पर्दे पर तो साथ काम करते ही हैं साथ ही पर्दे के पीछे भी वो खूब मस्ती करते हैं। बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जो पार्टियां करने के लिए मशहूर हैं। इनमें करण जौहर, मलाइका अरोड़ा करीना कपूर खान का नाम पहले लिया जाता है। एक तरफ जहां इन सितारों की मस्ती करते हुए तस्वीरें बहुत पसंद की जाती हैं तो वहीं कई बार ऐसे मौके भी आए जब इन्ही पार्टियों में कोई ना कोई विवाद हो गया और ये बात बड़ा मुद्दा बन गई।
जब चर्चा में आ गईं फिल्मी पार्टियां, और खूब मचा बवाल
पिछले कुछ सालों में ऐसी बहुत सी फिल्मी पार्टियां रही हैं जहां सितारों के विवाद के कारण वो चर्चा में आ गईं। किसी पार्टी में ड्रग्स के इस्तेमाल का आरोप लगा तो वहीं किसी पार्टी में एक सितारे ने दूसरे सितारे को थप्पड़ मार दिया। ऐसे में जब भी कोई फिल्मी पार्टी होती है और बड़े सितारों का जमघट लगता है तो अक्सर कोई ना कोई विवाद सामने आ जाता है। तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसी ही फिल्मी पार्टियों के बारे में जो विवाद के कारण चर्चा में आ गई थी।
शाहरुख खान-सलमान खान
शाहरुख और सलमान का रिश्ता हमेशा से दोस्ती का रहा है लेकिन कई बार दोनों की दोस्ती में दरार भी देखी गई है। आज आर्यन खान के गिरफ्तार होने पर सलमान फौरन शाहरुख के घर पहुंच गए लेकिन साल 2008 में दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई थी। दरअसल कटरीना कैफ की जन्मदिन की पार्टी में दोनों सितारे आमने सामने थे तब सलमान शाहरुख के उनकी फिल्म में कैमियो ना करने की बात पर उनका मजाक उड़ाने लगे थे। खबरों की मानें तो शाहरुख ने भी सलमान के फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट गिना दी जिसके बाद दोनों सितारे आपस में भिड़ गए थे। बताते हैं कि किसी एक ने दूसरे पर हाथ भी उठा दिया था। इस घटना के बाद कटरीना काफी रोईं भी थीं।
मीका-राखी
साल 2006 में ड्रामे के लिए मशहूर राखी सावंत अपने किस कांड को लेकर चर्चा में आ गईं थीं। बताते हैं कि मीका सिंह के जन्मदिन के मौके पर राखी वहां मौजूद थीं और वो उनके चेहरे पर केक लगा रही थीं। इस पर मीका ने मना किया था कि वो उनके मुंह पर केक ना लगाएं। हालांकि राखी नहीं मानी तो मीका ने बिना उनसे उनकी मर्जी पूछे उन्हें किस कर लिया था। मीका सिंह को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था और बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था।
शाहरुख-शिरीष
जब संजय दत्त की फिल्म अग्निपथ रिलीज हुई थी तो फिल्म की सफलता के बाद मुंबई के नाइट क्लब ओनर ने संजय दत्त के लिए पार्टी रखी। इस पार्टी में बॉलीवुड के बहुत बड़े बड़े सितारे पहुंचे थे। इस दौरान फराह खान के पति शिरीष कुंदर ने शाहरुख की फिल्म को लेकर मजाक उड़ा दिया था जिसके बाद शाहरुख अपना आपा खो बैठे और उन्होंने शिरीष को थप्पड़ मार दिया था। इस घटना के बाद शाहरुख और फराह की दोस्ती पर भी काफी असर पड़ा था हालांकि बाद में मामला ठंडा पड़ गया था।
करण जौहर की पार्टी
करण जौहर बॉलीवुड इंडस्ट्री के फ्रेंडली कलाकार माने जाते हैं। उनकी लगभग सभी सितारों से बहुत अच्छी दोस्ती है। साथ ही वो अक्सर अपने यहां पार्टियां रखते हैं जहां बड़े बड़े सितारे पहुंचते हैं। करण अक्सर अपनी पार्टी के वीडियोज भी बनाते हैं जिसे वो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। ऐसे ही एक पार्टी का वीडियो करण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसमें सभी सितारे नशे में डूबे नजर आ रहे थे। यहां तक कि ये भी कहा गया था कि इस पार्टी में सभी सितारों ने ड्रग्स ली थी। इस पार्टी को लेकर भी बड़ा विवाद खड़ा हो गया था।