Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Ikkis: Agastya Nanda Replaced varun Dhawan for sriram Raghavan movie starring dharmendra
{"_id":"6392164e71b9df2a223f8f8e","slug":"ikkis-agastya-nanda-replaced-varun-dhawan-for-sriram-raghavan-movie-starring-dharmendra","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ikkis: धर्मेंद्र के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे बिग बी के नाती अगस्त्य, इस फिल्म में जमेगी जोड़ी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ikkis: धर्मेंद्र के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे बिग बी के नाती अगस्त्य, इस फिल्म में जमेगी जोड़ी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Thu, 08 Dec 2022 10:44 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अगस्त्य के हाथ 'द आर्चीज' के बाद एक और बड़ी फिल्म लग गई है। इस फिल्म में अगस्त्य के साथ धर्मेंद्र काम करते नजर आएंगे। खास बात यह है कि अगस्त्य के वरुण धवन को फिल्म में रिप्लेस करने की बात की जा रही है।
जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अगस्त्य के हाथ 'द आर्चीज' के बाद एक और बड़ी फिल्म लग गई है। इस फिल्म में अगस्त्य के साथ धर्मेंद्र काम करते नजर आएंगे। दरअसल, बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र के 87वें जन्मदिन के मौके पर उनकी आगामी फिल्म 'इक्कीस' का एलान कर दिया गया है, जिसमें अगस्त्य नंदा भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इसका मतलब साफ है अमिताभ और धर्मेंद्र की जोड़ी के बाद अब फिल्मी पर्दे पर धर्मेंद्र और अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा दिखाई देगी। खास बात यह है कि इस फिल्म के लिए अगस्त्य ने वरुण धवन को रिप्लेस किया है।
धर्मेंद्र पाजी के जन्मदिन के मौके पर निर्माता दिनेश विजान ने अपनी आगामी फिल्म 'इक्कीस' का एलान किया है। इस फिल्म की कहानी परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की जिंदगी से प्रेरित है। फिल्म का निर्माण जहां दिनेश विजान कर रहे हैं, वहीं इसका निर्देशन श्रीराम राघवन करने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू की जाएगी। फिल्म में अगस्त्य नंदा एक अहम किरदार में दिखाई देंगे। Ranbir Kapoor: अब रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में काम नहीं करेंगे रणबीर कपूर, बताई यह वजह
दिलचस्प बात यह है कि कुछ दिनों पहले तक वरुण धवन इस फिल्म के सिलसिले में लोगों से मिलते नजर आ रहे थे। ऐसे में अचानक से अगस्त्य का नाम फिल्म से जुड़ने पर कयास लगाए जा रहे हैं कि अमिताभ के नाती ने वरुण को रिप्लेस कर दिया है। आपको बता दें, वरुण धवन अपनी फिल्म 'बदलापुर' के निर्देशक श्रीराम राघवन के साथ दोबारा काम करने के लिए काफी उत्साहित थे, लेकिन कोई भी समझ नहीं पा रहा है कि अचानक से ऐसा क्या हुआ कि वरुण फिल्म से बाहर हो गए हैं। Hamsa Nandani: साउथ फिल्मों की 'स्टार आइटम गर्ल' कही जाती हैं हमसा नंदिनी, एक गाने के लिए लेती हैं मोटी रकम
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।