पिछले साल बॉबी दओल ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि 90 के दशक में वो स्टार बन गए थे लेकिन अचानक उनका सारा स्टारडम छिन गया। इसके बाद तो उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया। इसके एक साल बाद उन्हें तीन फिल्मों का ऑफर मिला। साथ ही कई और प्रोजेक्ट्स भी मिले ।
इतना ही नहीं बॉबी ने खुद को पहले से ज्यादा फिट भी कर लिया । कुछ लोगों ने उनसे यह भी कहा कि वो पहले से ज्यादा अच्छे दिखने लगे हैं । नए लुक के साथ बॉबी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुईं । खुद सलमान खान ने भी बॉबी की इन तस्वीरों को शेयर किया था ।
अब बॉबी के पास 'रेस 3', 'यमला पागल दीवाना 3' और 'हाउसफुल 4' हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉबी ने कहा, 'लोग हमेशा से मेरे साथ काम करना चाहते थे लेकिन उन्हें लगता था कि शायद मैं इंट्रेस्टेड नहीं हूं । मैं इंडस्ट्री में कई साल से हूं । मेरी कुछ फिल्में हिट हुईं तो कुछ फ्लॉप भी हुईं ।'
'इसका मतलब यह नहीं की मेरे खाते में हिट फिल्में नहीं हैं । बस सफलता धीरे-धीरे मिली । लोगों को लगता था कि मुझे अब एक्टिंग में इंट्रेस्ट नहीं रहा । लेकिन अब उन लोगों को पता चल चुका है कि मैं वापस आ गया हूं । मैं बहुत पॉजिटिव हूं और इससे मुझे मदद मिली ।'
बॉबी अपने ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बताते हुए कहते हैं, 'जो होता है अच्छे के लिए होता है । पहले मैं अपनी फिटनेस को लेकर काफी कैजुअल था। जब चीजें आपके साथ ठीक ना हों तो आप खुद पर ध्यान देना बंद कर देते हैं । मेरी बीवी मुझसे कहती थी कि तुम्हें हर चीज के लिए तैयार रहना चाहिए ।'