मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने नए शो 'मूविंग इन विद मलाइका' को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस का यह शो आज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गया है। इसमें मलाइका अपनी जिंदगी की कई दिलचस्प बातें शेयर करती नजर आईं। इस दौरान उन्होंने अपने एक्स हसबैंड और एक्टर अरबाज खान के बारे में भी कई बातें कीं। मलाइका ने बताया कि अरबाज को शादी के लिए उन्होंने प्रपोज किया था। इस दौरान वह काफी भावुक भी नजर आईं। बता दें कि अरबाज और मलाइका की पहली मुलाकात काफी प्रोफेशनल तारीके से हुई थी। कैसे हुआ दोनों में प्यार आइए जानते हैं...
बेहद खास थी मलाइका और अरबाज की मुलाकात
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा की पहली मुलाकात काफी प्रोफेशनल तारीके से हुई थी। दोनों एक कॉफी ब्रांड के विज्ञापन के शूट के दौरान मिले थे, जो काफी बोल्ड था। यह एड विवादों में भी रहा था। हालांकि, इस एड शूट की वजह से ही मलाइका और अरबाज की गाड़ी चल पड़ी। अरबाज मलाइका को पहल और यहीं पर अरबाज ने पहली बार मलाइका को देखा था और देखते ही उन पर अपना दिल हार बैठे थे। इसके बाद मलाइका और अरबाज की मुलाकातें शुरू हुईं थीं और धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं। दोनों ने कई प्रोजेक्ट्स साथ में किए, जिससे वजह से दोनों को साथ में रहना का ज्यादा से ज्यादा समय मिलने लगा। माना जाता है कि दोनों ने एक दूसरे को 5 सालों तक डेट किया था।
यह भी पढ़ें:- Madhuri Dixit-Shriram: बाइक राइड के दौरान लड़े थे श्रीराम और माधुरी के नैन, सुपर से भी ऊपर है यह
मलाइका ने किया था शादी के लिए प्रपोज
मलाइका और अरबाज साल 1998 में शादी के बंधन में बंधे थे। यह वो समय था जब मलाइका अपने करियर में आगे बढ़ रही थीं लेकिन उन्होंने अपने करियर को किनारे रखते हुए परिवार को चुना। कहा जाता है कि मलाइका ने खुद आगे बढ़कर अरबाज को शादी के लिए प्रपोज किया था और अरबाज भी झट से हां कर दी थीं। दोनों बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में से एक थे लेकिन साल 2017 में अरबाज और मलाइका का रिश्ता टूट गया। शादी के 19 साल बाद मलाइका ने अरबाज से तलाक ले लिया। दोनों का एक बेटा है जो मलाइका के साथ रहता है। हालांकि, बेटे के लिए मलाइका और अरबाज आज भी अच्छे रिश्ते साझा करते हैं।
यह भी पढ़ें:- पहली मुलाकात में ही हेमा पर दिल हार बैठे थे धर्मेद्र, शादी के लिए दोनों ने बदल डाला था अपना धर्म
मलाइका की जिंदगी में अर्जुन की एंट्री
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर आज के समय में बॉलीवुड के पॉवर कपल बन गए हैं लेकिन लोगों ने दोनों का रिश्ता काफी मुश्किल से स्वीकार किया है। मलाइका अर्जुन से 11 साल बड़ी हैं और इसी वजह से जब दोनों का रिश्ता लोगों के सामने आया तो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। इसी वजह से शुरुआती दिनों में अर्जुन और मलाइका ने अपने रिश्ते को छिपाने की भी पूरी कोशिश की थी। लेकिन आज के समय में दोनों एक-दूसरे के साथ खूब सारा क्वालिटी टाइम बिताते हैं और फैंस भी दोनों को साथ देखकर खूश होते हैं।