मलाइका अरोड़ा का बहुचर्चित शो 'मूविंग इन विद मलाइका' आज रिलीज हो गया है। फैंस को इस शो का बेसब्री से इंतजार था, जो आज पूरा हुआ। शो की शुरुआत में मलाइका ने काफी धांसू अंदाज में अपना परिचय दिया। मलाइका के इस शो में सिनेमा जगत के कई चेहरों की झलक देखने को मिली, जो मलाइका के बारे में बात करते नजर आए। मलाइका की बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर ने उनकी दिल खोलकर तारीफ की तो वहीं मलाइका के बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने उन्हें शो के लिए बधाई दी। लेकिन, शो के दौरान जैसे ही अरबाज खान के नाम का जिक्र आया मलाइका की आखें भर आईं।
शो में मलाइका काफी उत्साहजनक अंदाज में अपने बारे में बोलती नजर आईं। उन्होंने अपना परिचय देते हुए कहा, 'मलाइका नाम का मतलब होता है एंजल। मैं एंजल नहीं हूं। मैं डिजायर वुमन हूं, लोग शायद सही कहते हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'मेरी लाइफ में कई एक्सीडेंट हुए हैं, पिछला वाला कार में था। हर एक्सीडेंट ने मुझे कुछ न कुछ सिखाया है। पिछले वाले ने सिखाया कि मैं कभी भी अचानक मर सकती हूं। तब मैंने यह फैसला किया कि अगर मैं नहीं मरती हूं तो फिर आज से जीना शुरू करूंगी।'
परिवार संग सैर-सपाटे पर निकलीं सोनम कपूर, वीडियो साझा कर दिखाई बेटे वायु की झलक
इसके बाद शो में करीना कपूर खान नजर आईं, जिन्होंने मलाइका की जिंदादिली की दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'मलाइका काफी गॉर्जियस हैं। बतौर फ्रेंड वो सुपर हॉट, सुपर मॉडल हैं। हमेशा रॉक करती हैं।' इसके बाद अर्जुन कूपर ने मलाइका को बधाई दी और कहा, 'ऑल द बेस्ट बेबी'। शो में मलाइका और अरबाज खान के बेट अरहान भी अपनी मां का हौसला बढ़ाते नजर आए। अरहान ने कहा, 'यह शो आपके बारे में है, आपकी पर्सनल लाइफ के बारे में हैं। मैं बहुत एक्साइटेड हूं।' इसके अलावा एक्ट्रेस नेहा धूपिया, मलाइका की मां और कॉमेडियन भारती सिंह ने भी मलाइका की तारीफ की।
'मेरा ड्रेसिंग सेंस आपकी सोच से ज्यादा आगे है', उर्फी जावेद ने सनी लियोनी से क्यों कही ऐसी बात?
शो में में फराह खान मलाइका से मिलने आईं। इस दौरान मलाइका ने अरबाज खान से मलाइका के तलाक का जिक्र छेड़ दिया। इस पर मलाइका काफी इमोशनल हो गईं और उस दौर को याद किया। मलाइका कहती नजर आईं, तलाक के फैसले में उन्हें अपने बेटे अरहान से पूरा सपोर्ट मिला। अरहान ने उन्हें इससे आगे बढ़ने में काफी मदद की। शो के दौरान मलाइका कहती नजर आईं 'मैंने अपनी जिंदगी में जो भी फैसले लिए, वह सब सही थे।' इसके बाद एक्ट्रेस रो पड़ीं। इस पर फराह खान कहती नजर आईं, 'तुम तो रोते हुए भी खूबसूरत लगती हो'। शो में मलाइका ने यह जिक्र भी किया कि अरबाज को उन्होंने प्रपोज किया था। मलाइका ने कहा, 'अरबाज को शादी के लिए मैंने प्रपोज किया था। अरबाज स्वीटहार्ट हैं। जब मैंने उन्हें प्रपोज किया तो उन्होंने जगह और टाइम का चुनाव करने की बात कही थी।' यह सब बताते हुए मलाइका काफी भावुक हो गईं। बता दें कि मलाइका ने वर्ष 1998 में अरबाज खान से विवाह किया था। मगर, 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया।
दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता था शशि कपूर का जादू, सुपरस्टार बनने के लिए करना पड़ा इतना संघर्ष