बिग बॉस के घर में हाल ही में कुछ नए सदस्यों की एंट्री हुई है। इन सदस्यों में दो सदस्य तो पहले भी घर के अंदर देखे जा चुके हैं। लेकिन इन दो पुराने सदस्यों के साथ एक नई सदस्य की एंट्री भी हुई है। इस नई सदस्य की एंट्री से ही बातें भी शुरू हो गई हैं। ये नई सदस्य हैं मधुरिमा तुली। मधुरिमा विशाल की एक्स गर्लफ्रेंड हैं। मधुरिमा की बिग बॉस हाउस में एंट्री के साथ ही धमाल मच गया है। सभी कंटेस्टेंट विशाल को चिढ़ाने में लग गए। तो वहीं हमारी पंजाब की कटरीना कैफ यानी कि शहनाज गिल ने विशाल से ऐसी बात कह डाली कि विशाल ने शहनाज की जमकर पिटाई कर दी।