Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Akshay Kumar Imran hashmi Film Selfiee Song Main Khiladi Dance video Viral With Air hostess of Actors
{"_id":"63dcc5afef37b924571d5350","slug":"akshay-kumar-imran-hashmi-film-selfiee-song-main-khiladi-dance-video-viral-with-air-hostess-of-actors-2023-02-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Selfiee: एयर होस्ट्रेस संग थिरके अक्षय-इमरान, वायरल वीडियो में जमकर दिखाए डांस मूव्स","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Selfiee: एयर होस्ट्रेस संग थिरके अक्षय-इमरान, वायरल वीडियो में जमकर दिखाए डांस मूव्स
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति वर्मा
Updated Fri, 03 Feb 2023 07:14 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक वीडियो साझा किया। इसमें वह इमरान हाशमी के साथ सेल्फी फिल्म के गाने मैं खिलाड़ी पर जमकर डांस करते दिखाई दिए।
बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार और इमरान हाशमी जल्द ही एक साथ नजर आने वाले हैं। दोनों ही कलाकार फिल्म सेल्फी में दिखाई देंगे। बीते दिनों अभिनेता का टाइगर श्रॉफ के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह डांस करते हुए दिखाई दे रहे थे। इसके बाद अब अक्षय कुमार इमरान हाशमी के साथ थिरकते हुए दिखाई दिए।
मैं खिलाड़ी पर अक्षय-इमरान ने किया डांस
दरअसल, अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह इमरान हाशमी के साथ जमकर डांस करते दिखाई दिए। इस वीडियो की शुरुआत में इमरान हाशमी एयर होस्टेस के साथ डांस शुरू करते हैं, तभी पीछे से अक्षय कुमार उन दोनों को ज्वाइन करते हैं। उसके बाद एयर होस्टेस चली जाती हैं और दोनों कलाकार अपने डांस मूव्स दिखाते हैं। इस वीडियो में सेल्फी फिल्म का गाना मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी बजता है। वीडियो पर अभिनेता ने कैप्शन में लिखा है जब तक कैप्टन ने क्लीयरेंस की मंजूरी का इंतजार किया, हमने मौके पर चौका मार दिया। और हमने हमारी एयर होस्टेस @sethi_prerna9218 की मदद से मैं खिलाड़ी पर एक रील बना ली। क्या आपने अभी तक अपनी रील बनाई?
24 फरवरी को रिलीज होगी सेल्फी
बता दें कि मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी गाना अक्षय कुमार और सैफ अली खान की फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी का टाइटल सॉन्ग है। इस गाने को एक बार फिर से अक्षय और इमरान की फिल्म सेल्फी में रीमेक किया गया है। फिल्म का गाना रिलीज होने के बाद से काफी वायरल हो रहा है। सेल्फी सिनेमाघरों में 24 फरवरी को रिलीज होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।