कंगना रनौत इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से उन्होंने इंडस्ट्री के कई बड़े नामों पर निशाना साधा है। हाल ही में कंगना ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में आरोप लगाया कि 99 प्रतिशत बॉलीवुड सितारे अपनी जिंदगी में कभी ना कभी ड्रग्स लेते हैं। कंगना ने एक ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने कुछ अभिनेताओं का नाम लेकर उनसे डोप टेस्ट के लिए कहा। कंगना के इस ट्वीट के बाद निर्देशक अनुभव सिन्हा ने जवाब दिया।