आयुष्मान खुराना बॉलीवुड में एक ऐसे अभिनेता हैं जो अपने करियर में रिस्क लेने से नहीं घबराते हैं और अक्सर वह अपने किरदारों में एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। अभिनेता की सबसे बड़ी खासियत है कि वह ज्यादातर सामाजिक मुद्दों को अपनी फिल्मों के जरिए उठाने की कोशिश करते हैं। उनकी पहली डेब्यू फिल्म विकी डोनर थी जो स्पर्म डोनेट करने के मुद्दे पर आधारित थी। फिलहाल आयुष्मान खुराना अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'एन एक्शन हीरो' को लेकर सुर्खियों में हैं और एक इवेंट के दौरान उन्होंने खुद खुलासा किया कि उन्होंने असल जिंदगी में भी स्पर्म डोनेट किया है।
आयुष्मान खुराना हाल को आज भी लोग विकी डोनर के नाम से याद रखते हैं, शूजित सरकार की यह फिल्म खूब सुर्खियों में रही थी। फिलहाल हाल ही में अभिनेता एक इवेंट में शामिल हुए जहां उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर को लेकर कई बातें की और बताया कि वह लीक से हटकर किरदार करने से काफी खुश हैं। इसी दौरान उनकी डेब्यू फिल्म 'विकी डोनर' के दूसरे भाग के बारे में भी सवाल किया गया। जिसके बाद अभिनेता ने दिलचस्प खुलासा किया।
शो में टास्क जीतने के लिए किया था स्पर्म डोनेट
आयुष्मान खुराना ने बात करने के दौरान बताया कि रियलिटी शो 'रोडीज' (एक्टर ने इसी शो से अपनी शुरुआत की थी) में ऑडिशन के दौरान उन्हें स्पर्म डोनेट करने का टास्क दिया गया था और उन्होंने टास्क जीतने के लिए स्पर्म डोनेट किया था।
बात करें 'एन एक्शन हीरो' की तो आयुष्मान खुराना की तो इसमें अभिनेता एक सुपरस्टार का किरदार अदा कर रहे हैं जबकि जयदीप अहलावत उसमें नकारात्मक भूमिका में हैं। फिलहाल यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है और रिलीज के सात दिन बाद भी यह दस करोड़ नहीं कमा पाई है।