लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

An Action Hero: जिसने भी देखी, उसे पसंद आई ‘एन एक्शन हीरो’, आनंद एल राय बोले, एक्शन का अपना अलग ही मजा है

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: निधि पाल Updated Mon, 05 Dec 2022 03:53 PM IST
आनंद एल राय, आयुष्मान खुराना
1 of 5
बीते शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ को भले इसके साथ ही ओटीटी पर रिलीज हुईं ‘कला’ और ‘फ्रेडी’ जैसी फिल्मों के चलते बॉक्स ऑफिस पर नुकसान उठाना पड़ा हो लेकिन फिल्म के निर्माता आनंद एल राय का कहना है कि फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ जैसे सिनेमा का असली आनंद बड़े परदे पर ही लिया जा सकता है। फिल्म समीक्षकों ने भी इसकी तारीफ की है और आयुष्मान खुराना व जयदीप अहलावात की बड़े परदे पर भिड़ंत देखने वालों ने इसका खूब लुत्फ लिया है। आनंद के मुताबिक ये फिल्म अपनी अलग तरह की श्रेणी की फिल्म है और एक निर्माता बनने का आनंद इसी बात में है कि हम अलग अलग तरह की फिल्में बना सकें।
आनंद एल राय, जयदीप अहलावत
2 of 5
विज्ञापन
फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ को दर्शकों और समीक्षकों से मिली सराहना से फिल्म के निर्माता आनंद एल राय काफी संतुष्ट हैं। उनका मानना है कि समकालीन दर्शक जो एक्शन फिल्मों की सराहना करते हैं, वे 'एन एक्शन हीरो' देखने के लिए मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में आ रहे हैं। अनिरुद्ध अय्यर निर्देशित इस फिल्म की कहानी और बहुत ही सावधानीपूर्वक तैयार की गई इसकी विजुअल स्टाइल की भी खूब प्रशंसा हो रही है। जहां तक दर्शकों की बात है तो ऐसा एक भी दर्शक अब तक उन्हें नहीं मिला है जिसने फिल्म देखने के बाद इसकी तारीफ न की हो।

इसे भी पढ़ें- Meenakshi Seshadri: अपने ‘हीरो’ के साथ दिखीं मीनाक्षी शेषाद्रि, बड़े परदे पर वापसी को लेकर कही ये बात
 
विज्ञापन
आनंद एल राय
3 of 5
आनंद एल राय कहते हैं, "एक कहानीकार के रूप में विभिन्न प्रकार की कहानियों और कहानियों को बताने का प्रयास हमेशा किया जाता है। मेरा मानना है कि फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ सभी प्रकार के फिल्म प्रेमियों को पसंद आएगी। इस फिल्म को दर्शकों के उस वर्ग से बहुत अच्छी सराहना मिली है जो अनोखी कहानी के साथ एक्शन थ्रिलर पसंद करते है।" फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ ऐसी पहली फिल्म है जिसमें अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी लीक तोड़ने की कोशिश की है और साथ ही पहली बार एक एक्शन फिल्म भी की है।
एन एक्शन हीरो टीम
4 of 5
विज्ञापन
फिल्म दर्शकों का एक बड़ा वर्ग ये मानता रहा है कि फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ की मार्केटिंग और इसकी प्रचार रणनीति ठीक नहीं रही। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से इसका जो माहौल बना था, उस माहौल को फिल्म के रीमिक्स गानों ने खराब कर दिया। अगर ये फिल्म बिना गानों की फिल्म के रूप में प्रचारित की जाती तो बिना हीरोइन की फिल्म रूप में इसकी तरफ दर्शकों का जो आकर्षण बना था, वह बना रहता। फिल्म को सप्ताहांत में जिन लोगों ने देखा है, उनकी तारीफों से फिल्म का कलेक्शन आने वाले दिनों में बढ़ने की उम्मीद फिल्म बनाने वाले कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एन एक्शन हीरो
5 of 5
विज्ञापन
नवोदित निर्देशक अनिरुद्ध अय्यर ने फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ को नए दौर के युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर बनाया है और इस दर्शक वर्ग को आकर्षित करने के लिए कोशिशें भी खूब की जा रही हैं। फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा जयदीप अहलावत दमदार भूमिका में हैं।

इसे भी पढ़ें- An Action Hero Review: आयुष्मान और जयदीप की जानदार भिड़ंत, रीमिक्स गानों के चलते चमक खो बैठी ‘एन एक्शन हीरो’
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;