टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' में रिया का रोल निभाने वाली मशहूर एक्ट्रेस पूजा बनर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन पूजा अपने करियर या खुशी के पलों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। लेकिन बीते दिनों पूजा ने एक बेहद दुख भरी सूचना अपने फैन्स के साथ साझा की है। उन्होंने अपने पोस्ट में बताया उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिता को याद करते एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है।
बता दें कि पूजा बनर्जी फिलहाल छुट्टी पर हैं। पूजा काफी समय से टीवी की दुनिया से दूर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने प्रेग्नेंसी की वजह से शो को बीच में ही छोड़ दिया था। हाल में पूजा ने बच्ची को जन्म दिया था। वह अपनी बेटी की वजह से अभी भी टीवी की दुनिया से दूर हैं। पूजा बनर्जी को आखिरी बार फेमस टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' में देखा गया था। एक्ट्रेस ने निगेटिव रोल से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है।
यह भी पढ़ें: इस हफ्ते ओटीटी पर धमाल मचाएंगी ये फिल्में और वेब सीरीज, तापसी और रणदीप हुड्डा का चलेगा जादू
वर्कफ्रंट कि बात करें तो अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत एमटीवी 'रोडीज' से की थी। फिर उन्हें 'एक दूसरे से करते हैं प्यार हम' सीरियल में पहला बतौर लीड ब्रेक मिला, जो उनके करियर के लिए एक टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इसके बाद वह कई हिट सीरियल्स जैसे 'चंद्रकांता', 'चंद्र नंदिनी', 'दिल ही तो है', 'कसौटी जिंदगी की', 'कुमकुम भाग्य' में नजर आईं। उन्होंने 'कहने को हमसफर हैं' से ओटीटी डेब्यू भी किया था।
यह भी पढ़ें: फिल्म 'बेल बॉटम' को पाकिस्तान विरोधी बताने पर फूटा अक्षय कुमार का गुस्सा, बोले- यह सिर्फ एक...