आयुष्मान खुराना की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सामाजिक विषयों पर फिल्में बनाने वाले आयुष्मान इस फिल्म में एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। जबकि जयदीप अलहलावत का भी दमदार अभिनय देखने को मिला है। फिलहाल 'एन एक्शन हीरो' का पहले दिन का शुरुआती कलेक्शन भी सामने आ गया है। हालांकि फिल्म ने पहले दिन ही बेहद धीमी शुरुआत की है।
फिल्म 'एन एक्शन हीरो' एक सुपरस्टार मानव (आयुष्मान खुराना) की कहानी है। जिसकी जिंदगी में उस वक्त उथल-पुथल मच जाती है, जब उसके सेट पर हादसे में गलती से हरियाणा के एक पॉलिटिकल नेता भूरा के भाई की मौत हो जाती है। इसके बाद भूरा (जयदीप अहलावत) उसका पीछा करते-करते लंदन पहुंच जाता है। फिल्म में जबरदस्त लात-घूसे वाले पंचिंग सीन भी हैं। सबसे खास बात है कि फिल्म में आयुष्मान के साथ कोई हिरोइन कास्ट नहीं की गई है। फिलहाल जानते हैं क्या रही फिल्म की पहले दिन की कमाई।
ज्यादातर सीधे-साधे रोल करने वाले आयुष्मान खुराना 'फिल्म एन एक्शन' हीरो में बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं और इसका ट्विटर रिव्यू भी शानदार आया है। फिल्म की ओपनिगं डे कलेक्शन उतना दमदार देखने को नहीं मिला। शुरूआती तौर पर सामने आए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म 'एन एक्शन हीरो' ने पहले दिन 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि जिस तरह का दर्शकों का रिव्यू सामने आया है, उसे देखकर उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है।
ड्रीम गर्ल 2 रिलीज डेट
साल 2022 में आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' और अनेक भी रिलीज हुई हैं। हालांकि ये दोनों ही फिल्में कोई खास कमाल दिखाने में कामयाब नहीं रहीं। अब 'एन एक्शन हीरो' के बाद वर्क फ्रंट की बात करें तो 'ड्रीम गर्ल 2' भी पाइपलाइन में है। यह फिल्म 8 जुलाई 2023 को रिलीज होने वाली है। यानी दर्शकों को अभी लंबा इंतजार करना होगा।