बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी पत्नी चारू असोपा तलाक की खबरों को लेकर काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। इस सबके बीच दोनों ही सोशल मीडिया पर आए दिन एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। चारू असोपा ने हाल ही में राजीव पर आरोप लगाया था कि राजीव व्यूज पाने के लिए उनका और उनकी बेटी के नाम इस्तेमाल करते हैं, तो अब इस पर राजीव ने भी जवाब देते हुए पलटवार किया है। राजीव ने भी अब चारू पर कई आरोप लगाए हैं।
वीडियो शेयर कर लगाए आरोप
राजीव सेन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने चारू और अपने रिश्ते को लेकर बात की है। राजीव ने कहा, मेरे ऊपर चारू ने एक और आरोप लगाया है। मुझे लगता है कि चारू जब भी सुबह उठती हैं तो सोचती हैं कि आज क्या आरोप लगाना है। यह चारू का बचपना है। मैं मुश्किल दौर से गुजर रहा हूं। मेरे पास मेरी बेटी नहीं है। चारू और मैं अलग हो रहे हैं। तलाक के कागज पर साइन भी हो गए है। मैं चाहता हूं कि हम दोनों हमारी बेटी जियाना के लिए हमेशा मौजूद रहें।'
यह भी पढ़े: Salman Khan: जब सलमान को मिली थी जान से मारने की धमकी भरी चिट्ठी, अभिनेता ने कहा था- गोल्डी बराड़ को तो मैं..
चारू ने किया बेटी का इस्तेमाल
राजीव सेन ने अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दिया। राजीव ने कहा, चारू कहती हैं, मैं व्यूज पाने के लिए बेटी के नाम का इस्तेमाल करता हूं, लेकिन ऐसा नहीं है। सच यह है कि चारू ही व्यूज पाने के लिए बेटी जियाना का इस्तेमाल करती हैं। जियाना अभी मेरे पास नहीं है। मुझे मेरी बेटी से दूर कर दिया है। मैंने पिछले एक महीने से अपने दम पर वीडियो बनाए हैं। अगर चारू बिना जियाना के वीडियो या ब्लॉग बनाएगी तो समझ आ जाएगा कि कितने व्यूज आते हैं।
यह भी पढ़े: Deven Verma: देवेन वर्मा ने स्टेज शो से की थी करियर की शुरुआत, बी आर चोपड़ा ने दिया था पहला ब्रेक