बॉलीवुड में जब कभी भी एक्शन हीरो की बात होती है तो सबसे पहले जुबां पर टाइगर श्रॉफ का नाम ही आता है। हालांकि अब इंडस्ट्री में नया एक्शन हीरो आ चुका है जो उनको कड़ी टक्कर देता हुआ दिख रहा है। हम बात कर रहे हैं आयुष्मान खुराना की जिनकी फिल्म 'एन एक्शन हीरो' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में वह एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं। फिलहाल वह फिल्म का जोर-शोर से प्रचार रहे हैं।
Kashmir Files Controvery: IFFI जूरी हेड के बयान पर बवाल, बोर्ड ने झाड़ा पल्ला तो भड़का इस्राइल, स्वरा का समर्थन
Kashmir Files Controvery: IFFI जूरी हेड के बयान पर बवाल, बोर्ड ने झाड़ा पल्ला तो भड़का इस्राइल, स्वरा का समर्थन