अजय देवगन, तब्बू, अक्षय खन्ना, इशिता दत्ता और श्रिया सरन जैसे सितारों से सजी फिल्म 'दृश्यम 2' बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से डटी हुई है। फिल्म की रिलीज को आज 12 दिन हो गए हैं। 18 नवंबर 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म ने शानदार ओपनिंग ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 50 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने पहले दिन 15.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तब से अब तक कमाई के मामले में यह फिल्म 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। आज फिल्म के 12वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। आज फिल्म ने कितना किया कलेक्शन आइए जानते हैं...
अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित 'दृश्यम 2' के कलेक्शन में कल (दूसरे सोमवार) के मुकाबले आज मामूली गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि ओपनिंग डे पर 15.38 करोड़ रुपये जुटाने वाली इस फिल्म का दूसरे दिन (पहले शनिवार) और तीसरे दिन (पहले इतवार) का प्रदर्शन और भी जोरदार रहा। दूसरे दिन फिल्म ने 21.59 करोड़ कमाए और तीसरे दिन 27.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके बाद चौथे दिन (पहले सोमवार) फिल्म ने 11.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
Khakee-The Bihar Chapter: कौन है चंदन महतो, अब क्या कर रहा जरायम की दुनिया का बादशाह?
चौथे दिन के बाद फिल्म के कलेक्शन में चार दिनों तक लगातार थोड़ी गिरावट देखी। हालांकि, वीकडेज को देखते हुए यह कलेक्शन भी संतोषजनक माना जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक पांचवे दिन फिल्म ने 10.48 करोड़ रुपये कमाए, छठे दिन 9.55 करोड़, सातवें दिन 8.62 करोड़ और आठवें दिन 7.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। लेकिन, दूसरे वीकएंड में फिल्म की कमाई में एक बार फिर उछाल आया। नौवें दिन (दूसरे शनिवार) को फिल्म ने 14.05 करोड़ रुपये कमाए और दसवें दिन इससे भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 17.32 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे सोमवार को फिल्म की कमाई घटी और 11वें दिन फिल्म ने 5.44 करोड़ रुपये जुटाए। आज फिल्म का 12वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक आज फिल्म ने 5 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसके साथ 'दृश्यम 2' का टोटल कलेक्शन 154.34 करोड़ रुपये हो गया है।
Vivaad Bollywood Ke: जब माला सिन्हा ने सबके सामने शर्मिला टैगोर को जड़ा थप्पड़? जानें क्या थी वजह
दूसरे सोमवार के मुकाबले आज दूसरे मंगलवार को फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, शुरुआती रिपोर्ट्स में यह गिरावट मामूली है। दूसरी तरफ, 25 नवंबर 2022 को रिलीज हुई वरुण धवन की 'भेड़िया' से तुलना की जाए तो 'दृश्यम 2' का कलेक्शन कई गुना बेहतर है। 'भेड़िया' अजय देवगन की फिल्म के आगे कहीं टिकती नजर नहीं आ रही है। देखना दिलचस्प होगा कि 'दृश्यम 2' कल कैसा प्रदर्शन करती है। बता दें कि 'दृश्यम 2' अजय देवगन की 2015 में आई फिल्म 'दृश्यम' का सीक्वल है। हिंदी में बनीं 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' मलयालम भाषा में इन्हीं नामों से बनीं फिल्मों का रीमेक हैं।
Kartik Aaryan Interview: ‘प्यार का पंचनामा’ व ‘हेरा फेरी’ से कार्तिक ने बनाई दूरी, पूरा ध्यान सिर्फ फ्रेडी पर