बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन अपनी दमदार अदाकारी और अनोखे अंदाज के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं। बेहतरीन अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम बनाने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी एक्टिंग के अलावा स्टाइलिंग और फैशन सेंस के लिए भी काफी मशहूर हैं। उम्र के इस पड़ाव में भी अभिनेता अपनी ड्रेसिंग सेंस से कई यंग अभिनेताओं को टक्कर देते नजर आते हैं। अभिनेता के फैशन सेंस को देख यह कहना गलत नहीं होगा कि वह अपने आप में एक फैशन आइकन है, जिन्हें कई लोग आज भी फॉलो करते हैं। अभिनेता का यह फैशन सेंस आज से ही नहीं बल्कि काफी समय से लोगों को आकर्षित कर रहा है। अभिनेता आज 80 साल के हो गए हैं। ऐसे में 'बॉलीवुड का शहंशाह, 80 साल-80 किस्से' सीरीज के तहत जानते हैं कि गुजरे जमाने से लेकर आज तक बिग बी हर दौर में किस तरह खुद को फैशन आइकन साबित करने में सफल रहे।
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी एक फिल्म में बेल बाटम और फ्लेयर्ड पेंट पहनना शुरू किया था। अभिनेता की स्टाइल लोगों के बीच इतनी मशहूर हो गई कि यह देखते ही देखते एक ट्रेंड बन गया, जिसे हर कोई फॉलो करने लगा।
फिल्म याराना का मशहूर गीत 'सारा जमाना हसीनों का दीवाना' जितना पॉपुलर हुआ था, उतना ही इस गाने में अमिताभ का लुक भी मशहूर हुआ था। इस गाने में अभिनेता लाइट वाली जैकेट पहने नजर आए थे। उनके इस लुक की हर तरफ चर्चा हुई थी।
उम्र के इस पड़ाव पर आने के बाद भी अभिनेता अपने फैशन और ड्रेसिंग सेंस के साथ प्रयोग करने में कोताही नहीं बरतते। कुछ लोग जहां एक उम्र के बाद ब्राइट कलर से दूरी बना लेते हैं तो वहीं अमिताभ के वार्डरोब में आपको ब्राइट कलर्स का शानदार कलेक्शन देखने को मिल जाएगा। नियॉन जूतों से लेकर लाल पेंट सूट तक एक्टर हर एक ड्रेस में स्टाइल का तड़का लगाते हैं।
फिल्मों के अलावा अभिनेता अपने टीवी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के जरिए भी दर्शकों का लंबे समय से मनोरंजन कर रहे हैं। इस शो के कई सीजन बीत चुके हैं और हर सीजन में अमिताभ बच्चन एक नए अंदाज में नजर आते हैं। शो के हर एपिसोड में अलग लुक लेकर आए बिग बी इस दौरान बंद गला से लेकर कॉस्टिक सूट तक में नजर आ चुके हैं।