बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट अली गोनी काफी सुर्खियों में है। दरअसल, अली गोनी और जैस्मिन भसीन के रिलेशनशिप को लेकर दर्शकों के बीच कई सवाल है। हालांकि, बिग बॉस के घर में दोनों के बीच नजदीकियों को देख काफी हद यह साफ़ हो चुका है कि दोनों प्यार में हैं। जैस्मिन के घर से बेघर होने पर अली जिस तरह से रोए, कई लड़कियां उनकी फैन हो गईं।