सिनेमाघरों के बंद होने के कारण सीधे ओटीटी पर रिलीज होने को मजबूर रहीं फिल्मों में अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब', अजय देवगन की फिल्म 'भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया', अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो सिताबो', विद्या बालन की फिल्म 'शकुंतला देवी' आदि शामिल हैं। ओटीटी पर रिलीज होने के लिए इन्हें एक निश्चित धनराशि दी गई है और इनमें सबसे ऊपर नंबर रहा अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'लक्ष्मी बम' का नाम आता है।