एक्टर अजय देवगन इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म दे दे प्यार दे के प्रमोशन में व्यस्त हैं। अजय बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं जो पारिवारिक फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। पर्दे पर वो इंटीमेट सीन देने से बचते हैं, 27 साल के करियर में अजय देवगन ने पहली बार खुलासा किया है कि आखिर वो पर्दे पर ऐसेे सीन क्यों नहीं फिल्माते हैं।
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म शिवाय को छोड़ दें तो अजय देवगन को किस सीन करते हुए नहीं देखा गया। डीएनए वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने बताया कि 'मैं ज्यादातर ऐसी फिल्मों के स्क्रिप्ट चुनता हूं जिसे पूरा परिवार बैठकर देख सके। एक समय के बाद किसिंग और इंटीमेट सीन फिल्म को हिट नहीं करा सकते।'
अजय देवगन आगे कहते हैं कि 'मैं अपने परिवार के साथ बैठकर फिल्में देखना पसंद करता हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि बाकी लोग भी परिवार के साथ फिल्में देखने जाते हैं। ऐसे में इंटीमेट सीन देखते हुए वो असहज हो जाते हैं। खासकर जब आपके साथ बच्चे भी हों। इस वजह से मैं इन सबसे बचता हूं।'
इससे पहले इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने शिवाय फिल्म में दिए गए किसिंग सीन पर कहा था कि 'यह स्क्रिप्ट की डिमांड थी। आपको पता होना चाहिए कि इस तरह के सीन कैसे फिल्माया जा रहा है। इन दिनों लोग जबरदस्ती किसिंग सीन ठूंस देते हैं। फिल्म का प्रमोशन इस तरह से किया जाता है कि तीन मिनट या सात मिनट का लंबा किसिंग सीन है।'
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन की आने वाली फिल्म दे दे प्यार दे 17 मई को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू और रकुल प्रीत की मुख्य भूमिका है। फिल्म में तब्बू, अजय देवगन की पूर्व पत्नी होती हैं। वहीं अजय देवगन का दिल अपने से आधी उम्र की लड़की पर आ जाता है।