देश में कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक टॉक शो 'कोकी पूछेगा' की जब शुरुआत की होगी तब शायद उन्हें पता भी नहीं होगा कि उनका यह शो इतना हिट हो सकता है। कार्तिक आर्यन की इस कोशिश की तारीफ यूट्यूब की सीईओ सूजन वोज्स्की (Susan Wojcicki) ने भी की है। वहीं साल 2020 में कैरी मिनाटी देश के टॉप यूट्यूबर रहे और नंबर वन म्यूजिक वीडियो को तमगा मिला बादशाह के एक गाने को।
वर्ष 2020 बहुत से लोगों के लिए दुखदायी रहा। लोग अब इसी आस में है कि अगला साल शायद कुछ खुशियां लेकर आए! इसलिए, वह अगले साल की शुरुआत इस साल की कुछ अच्छी यादों को समेटकर ही करना चाहते हैं। सभी कंपनियों की तरह यूट्यूब ने भी अपने साल भर के सभी अच्छे कामों को तलाशा है और सोशल मीडिया पर उसकी तारीफ भी की। यहां तक कि यूट्यूब की सीईओ सूजन ने व्यक्तिगत तौर पर कार्तिक आर्यन और मशहूर यूट्यूबर भुवन बम की भी तारीफ की।
सूजन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है जिसमें उन्होंने कार्तिक आर्यन और भुवन बम को टैग करते हुए लिखा है कि ये हैं भारत के वर्ष 2020 के सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक कलाकार। वैसे तो इस सूची में देश के और भी यूट्यूबर शामिल हैं जिनमें टॉप पर बैठे हैं रोस्टिंग वीडियोज बनाने वाले कैरीमिनाटी यानी अजय नागर। यूट्यूब की तरफ से जारी की गई एक लिस्ट में कैरीमिनाटी को साल का सबसे बड़ा वीडियो रचनाकार घोषित किया गया है।
सर्वश्रेष्ठ म्यूजिक वीडियो में बादशाह के जैकलीन फर्नांडिस पर फिल्माए गए गीत 'गेंदा फूल' को जगह मिली। वहीं, टॉप ट्रेंडिंग वीडियोज में भी कैरीमिनाटी का ही एक वीडियो रहा। इस वीडियो का शीर्षक है 'स्टॉप मेकिंग अजम्पशन- यूट्यूब वर्सेज टिक टॉक- द एंड'। यूट्यूब पर बोलबाला तो इन बड़े-बड़े यूट्यूबर्स का ही रहा लेकिन कार्तिक आर्यन की तारीफ इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने महामारी के इस कोरोना काल में लोगों के अंदर सकारात्मकता भरने की कोशिश की।