दिल्ली विश्वविद्यालय में पहले दिन ही सर्वर ठप होने के कारण ऑनलाइन दाखिलों पर ब्रेक लग गया। ऑनलाइन सिस्टम फेल होने से छात्रों के साथ साथ अभिभावकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल, दाखिला पोर्टल पर कोर्स व कालेज के चयन के बाद ऑनलाइन दाखिले का प्रिंट आउट ही नहीं निकल पाया। छात्रों का पूरा दिन प्रिंट आउट निकालने में ही बीत गया। कई जगहों पर छात्र दाखिले ही नहीं ले पाए। खासतौर पर बाहरी राज्यों से आए छात्र व अभिभावक दिन भर धक्के खाते नजर आए।
वहीं, प्रिंट आउट निकालने के लिए पटेल चेस्ट स्थित साइबर कैफे पर छात्रों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि, ऐसे स्थिति में कुछ कॉलेजों ने देर शाम तक दाखिले की प्रक्रिया चालू रखी। कैफे पर प्रिंट आउट के लिए अभिभावकों और छात्रों ने तीन से चार घंटे तक का भी इंतजार किया। बीच में दाखिला पोर्टल चलता और रुकता रहा। दाखिले के लिए 9.30 से 1.30 बजे तक का समय दिया गया था। दाखिला लेने के लिए बाहरी राज्यों समेत दिल्ली एनसीआर के छात्र काफी पहले ही कॉलेज पहुंच गए थे। वह अपने साथ लैपटॉप भी लेकर आए ताकि उन्हें कोई दिक्कत नहीं आए।
भटकते नजर आए छात्र व अभिभावक
करनाल, हरियाणा से बेटी के साथ आए एक अभिभावक ने बताया कि सुबह 10 बजे से प्रिंट आउट निकालने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन नहीं निकल रहा। दोपहर 1 बजे तक प्रिंट आउट नहीं निकलने पर वापस करनाल जाने का फैसला किया। अब वह बुधवार को फिर दिल्ली आएंगे। हालांकि, दोपहर बाद सिस्टम में सुधार होने के कारण कई छात्रों के फॉर्म डाउनलोड हुए। उधर, सर्वर धीमा होने की वजह से कॉलेजों को दाखिला मंजूर करने में भी दिक्कतें आईं।
नहीं मिली शिकायत : एसआरसीसी
एक कॉलेज की प्रिंसिपल का कहना है कि दाखिला मंजूर करने के लिए भी सर्वर नहीं चल रहा था। लिहाजा परेशानी हुई। उम्मीद है कि अगले दो दिनों में दाखिला प्रक्रिया रफ्तार पकड़ लेगी। एसआरसीसी की प्रिंसिपल सिमरत कौर का कहना है कि उन्हें दाखिला पोर्टल धीमा होने की कोई शिकायत नहीं मिली है। दाखिला प्रक्रिया पहले दिन सुचारु रूप से ही चली है।