Hindi News
›
Photo Gallery
›
Education
›
Amazing facts about Prime Ministers Residence Interesting Facts About Indian PM House 7 Lok Kalyan Marg
{"_id":"609a7d068ebc3ed2b2438267","slug":"amazing-facts-about-prime-ministers-residence-interesting-facts-about-indian-pm-house-7-lok-kalyan-marg","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"प्रधानमंत्री आवास : सात लोक कल्याण मार्ग के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप, बड़े रोचक हैं तथ्य","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
प्रधानमंत्री आवास : सात लोक कल्याण मार्ग के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप, बड़े रोचक हैं तथ्य
लोक कल्याण मार्ग सालों पूर्व रेस कोर्स रोड नाम से जाना जाता था। लुटियन दिल्ली का यह रोड देश की राजनीति प्रमुख धुरी रहा है। यहां निवास करने वाली शख्सियतों के हाथ में देश के 135 करोड़ भारतीयों के भविष्य की बागडोर होती है। कोरोना महामारी के दौर में केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के कारण देश की सियासत में इसका जिक्र भी जोर-शोर से होता रहा, और हो भी क्यों नहीं आखिर देश के प्रधानमंत्री का निवास यहीं सात, लोक कल्याण मार्ग ही तो है।
2 of 10
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
दरअसल, सेंट्र्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत नए त्रिकोणीय संसद भवन, केंद्रीय सचिवालय, राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट के बीच तीन किलोमीटर लंबे राजपथ का सौंदर्यीकरण कार्य के साथ ही प्रधानमंत्री तथा उपराष्ट्रपति के नए आवासों का निर्माण किया जा रहा है। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के अनुसार, महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत नए प्रधानमंत्री आवास का निर्माण दिसंबर 2022 तक पूरा हो जाने की उम्मीद थी, लेकिन इसमें कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन से देरी हुई।
यानी जल्द ही प्रधानमंत्री के कार्यकाल में नया बंगला तैयार हो जाएगा। हालांकि, प्रधानमंत्री अभी 80 के दशक में बने तत्कालीन रेस कोर्स के बंगले में रहते हैं। अब लोक कल्याण मार्ग स्थित इन परिसर में अब तक कई प्रधानमंत्रियों ने अपना डेरा डाला है। कोई पांच साल तो कोई 10 साल तक यहां रहा है। इस बंगले में कई सारी ऐसी बातें हैं जो आम आदमी नहीं जानते। आइए आपको बताते हैं यहां के रोचक तथ्य ...
विज्ञापन
3 of 10
प्रधानमंत्री आवास
- फोटो : Amar Ujala
बंगले में एक नहीं पांच बंगले
नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद 26 मई, 2014 से इस सरकारी बंगले में रह रहे हैं। मध्य दिल्ली में स्थित यह प्रधानमंत्री आवास 12 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है। खास बात यह है कि साल, लोक कल्याण मार्ग या पूर्ववर्ती 7, रेस कोर्स नाम से जाने जाने वाले इस प्रधानमंत्री आवास में एक नहीं कुल पांच बंगले हैं। हालांकि, इसे एक साथ प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग कहा जाता है। यह भवन 1980 में बनकर तैयार हुआ था। इनमें प्रधानमंत्री कार्यालय और निवास के अलावा सुरक्षाबल एसपीजी आवास कक्ष और गेस्ट हाउस भी शामिल हैं।
4 of 10
बनने के बाद ऐसा दिखाई देगा सेंट्रल विस्टा।
- फोटो : central vista project
विज्ञापन
ब्रिटिश वास्तुकार ने बनाया था नक्शा
1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी सबसे पहले इस रहने आए थे। हालांकि, तब से इस बंगले को सेवन आरसीआर यानी सेवन रेसकोर्स कहा जाता था। लेकिन क्या जानते हैं भारतीय प्रधानमंत्रियों का आवास बनने वाले इस बंगले का नक्शा ब्रिटिश वास्तुकार रॉबर्ट टॉर रसेल ने बनाया था। रसेल 1920 और 1930 के दशक के दौरान नई दिल्ली का नक्शा तैयार कर रहे ब्रिटिश वास्तुकार एडविन लुटियन की टीम में शामिल थे। जब वीपी सिंह प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने इसे आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री का सरकारी निवास घोषित कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 10
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करते अमेरिकी शिक्षाविद और उद्यमी विवेक वाधवा।
- फोटो : Twitter@wadhwa
विज्ञापन
हेलीपैड से लेकर गेस्ट हाउस तक है बंगले में
प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास के तहत आवास को भले ही सात, लोक कल्याण मार्ग के नाम से जाना जाता है। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच नंबर के बंगले में रहते हैं। इस परिसर में पांच नंबर के अलावा, 1, 3, 7 और 9 नंबर के बंगले भी हैं। इन बंगलों में दो बेडरूम, एक और रूम के अलावा एक डाइनिंग रूम और एक ड्रॉग रूम है। इस ड्रॉइंग रूम में एकसाथ 30 लोग बैठ सकते हैं। वर्तमान में बंगला नंबर - 7 में प्रधानमंत्री का कार्यालय है। बंगला नंबर - 9 में प्रधानमंत्री की सुरक्षा और बाकी प्रोटोकॉल की जिम्मेदारी संभाल रहे एसपीजी जवान रहते हैं। बंगला नंबर- 3 प्रधानमंत्री के अतिथियों के लिए गेस्ट हाउस है तो वहीं, बंगला नंबर-1 पर प्रधानमंत्री के लिए हेलीपैड बना हुआ है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।