7 फरवरी से प्रेमियों का सबसे चहेता हफ्ता यानी वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है। रोज डे से शुरू होने वाले इस हफ्ते का आज दूसरा दिन यानी प्रपोज डे है। ऐसे मौके पर लोगों को अक्सर ही यह जानने की उत्सुकता रहती है कि उनके पसंदीदा हीरो-हिरोइन या किसी बड़े शख्स ने अपनी प्रेमिका को कैसे प्रपोज किया। ऐसे में अगर आपको पता चले कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी लव मैरिज की और बेहद ही खास तरीके से अपने प्यार को प्रपोज किया तो यकीन मानिए आप भी वैसे ही प्रपोज करना चाहेंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जीवन के सबसे महत्वपूर्ण पलों की बात की जाए तो उसमें उनका प्यार भी खास जगह रखता है। पत्नी सुनीता केजरीवाल से पहले प्यार और फिर शादी इसकी बड़ी ही दिलचस्प कहानी है।
केजरीवाल की पत्नी सुनीता उनकी जिंदगी के हर फैसले में मजबूती से उनके साथ खड़ी रही हैं और उन्हीं की वजह से सीएम ने अपनी आईआरएस की नौकरी छोड़कर अपने मनचाहे काम में समय लगाया। केजरीवाल की प्रेम कहानी ऐसी है जो अरसा बीत जाने के बाद भी वैसे ही ताजी लगती है और उसे लोग आज भी याद करते हैं।
दरअसल केजरीवाल और सुनीता का प्यार आईआरएस की ट्रेनिंग के दौरान परवान चढ़ा और बाद में शादी तक जा पहुंचा। परिजनों की सहमति के बाद 1994 में अरविंद और सुनीता ने शादी कर ली। लेकिन ये इतना भी आसान नहीं था।
केजरीवाल फिलहाल एक बेटी और एक बेटे के पिता हैं। बेटी का नाम हर्षिता और बेटे का नाम पुलकित केजरीवाल है। भारतीय राजस्व सेवा की परीक्षा पास करने के बाद अरविंद और सुनीता नागपुर स्थित राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में पहली बार मिले। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गई और रोजाना घंटों साथ रहने लगे। लेकिन इसके बावजूद भी अरविंद की कई दिनों तक सुनीता को प्रपोज करने की हिम्मत नहीं हो पाई।