लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

घायल की आपबीती: पैरों में गिरा, हाथ भी जोड़े, फिर भी पुलिसवालों ने मुठभेड़ दिखाकर मार दी गोली

अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद Published by: शाहरुख खान Updated Sat, 20 Nov 2021 10:37 AM IST
Begged by falling at the feet of the policemen, still caught and shot him
1 of 6
11 नवंबर को पशु तस्करों से हुई लोनी बॉर्डर पुलिस की मुठभेड़ सवालों के घेरे में है। घायल तस्करों के परिजन शुक्रवार को उनसे मिलने जेल गए तो मुठभेड़ का एक और झोल सामने आया है। नाबालिग बताए जा रहे आसिफ ने बताया कि गोदाम में घुसते ही पुलिस ने पकड़कर गोली मारनी शुरू कर दी। उसने व सलमान ने पुलिसकर्मियों के पैरों में गिरकर मिन्नतें कीं, लेकिन उन्होंने एक न सुनी और उन्हें खड़ा करके पैर में गोली मार दी। लोनी बॉर्डर पुलिस के मुताबिक 11 नवंबर की सुबह बेहटा हाजीपुर स्थित गोदाम में गोकशी की सूचना मिली। गोदाम मालिक आदिल ने ही इस संबंध में सूचना दी थी। पुलिस आदिल को लेकर गोदाम पर पहुंची तो वहां पशुओं का कटान होता मिला। पुलिस का कहना है कि तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बदले में पुलिस ने भी गोली चलाई। पैर में पुलिस की गोली लगने से मुस्तकीम निवासी इकराम नगर, सलमान निवासी लक्ष्मी गार्डन, मोनू निवासी नईपुरा, इंतजार व आसिफ निवासी अशोक विहार, नाजिम निवासी जनता कॉलोनी दिल्ली व बोलर निवासी प्रेम नगर कॉलोनी लोनी घायल हो गए। जबकि मौके से भूरा व दानिश समेत तीन तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए।
 
Begged by falling at the feet of the policemen, still caught and shot him
2 of 6
विज्ञापन
आरोपी बोले-सबको पकड़-पकड़कर मारी गोली
आसिफ की बुआ सरवरी ने बताया कि वह शुक्रवार को जेल गई थी। आसिफ को वॉकर और शौचालय के लिए कुर्सी देनी थी। वहां आसिफ ने बताया कि वह गोदाम में ड्रम धो रहे थे। एकाएक पहुंची पुलिस ने गोदाम में मौजूद लोगों को पकड़-पकड़कर गोली मारनी शुरू कर दी। आसिफ ने बताया कि वह और सलमान पुलिसकर्मियों के पैरों में गिर पड़े और गोली न मारने की गुहार लगाई। इसके बावजूद उन्हें खड़ा करके पैर में गोली मार दी गई। जिसको गोली लगती रही, वह बेहोश होकर गिरता रहा।
 
विज्ञापन
Begged by falling at the feet of the policemen, still caught and shot him
3 of 6
इन बातों को लेकर संदेह के दायरे में है मुठभेड़
मुठभेड़ में सातों तस्करों को पैर में एक ही जगह गोली लगी थी। इसी बात को लेकर पुलिस की किरकिरी हुई थी, जिसके बाद एसएसपी ने एसएचओ राजेंद्र त्यागी को चार्ज से हटा दिया था।
 
Begged by falling at the feet of the policemen, still caught and shot him
4 of 6
विज्ञापन
घायलों में शामिल आसिफ के परिजनों ने आधार कार्ड के हिसाब से उसकी उम्र 16 वर्ष बताई। उनका आरोप है कि नाबालिग को बालिग दर्शाकर उसे जेल भेजा गया।
मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से 23 गोलियां चलीं, लेकिन एफआईआर में सिर्फ 8 खोखे बरामद होने दिखाए गए।
पशु कटान की सूचना मिलने पर लोनी बॉर्डर पुलिस ने उच्चाधिकारियों को अवगत नहीं कराया। हालांकि इंस्पेक्टर का कहना है कि वायरलैस पर लगातार सूचना दी जा रही थी।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Begged by falling at the feet of the policemen, still caught and shot him
5 of 6
विज्ञापन
कितनी गोली चलीं, किसने चलाईं...बताएगा चश्मदीद
लोनी बॉर्डर पुलिस ने गोदाम मालिक आदिल को भी अपनी फर्द में शामिल किया है। पुलिस का कहना है कि वह आदिल को साथ लेकर गोदाम पर गई थी। मुठभेड़ उसी के सामने हुई, लिहाजा मामले की जांच में आदिल से भी पूछताछ होगी। जिसमें इस बात का खुलासा होगा कि मुठभेड़ का असल सीन क्या था। मौके पर कितनी गोली चलीं और किसने चलाईं। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ को लेकर आदिल के द्वारा क्राइम सीन भी दोहराया जा सकता है।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed