पहाड़ों की रानी मसूरी में भी मौसम ने अपना मिजाज बदला। मसूरी में सुबह से हो रही बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, लोगों का कहना है कि मई के महीने में दिसंबर जैसी सर्दी का एहसास होने लगा है।
बारिश के साथ चली ठंडी हवाओं ने भी लोगों को परेशान किया। इतना ही नहीं, लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लेना पड़ा।
गढ़वाल में भी तेज आंधी और तूफान ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी। कोटद्वार में नजीबाबाद रोड पर अचानक एक पेड़ टूटकर बिजली की लाइन पर गिर गया।
कई जगह तेज हवाओं ने भी लोगों को उमस से राहत दी। वहीं, देहरादून में भी बारिश के कारण बाजार में लोगों की आवाजाही कम नजर आई।
उधर, हरिद्वार समेत गढ़वाल और कुमाऊं में तेज बारिश और आंधी तूफान के साथ ही अचानक अंधेरा भी छा गया। लोग अंधेरा देख अपने घरों की तरफ दौड़ पड़े।