उत्तराखंड में अल्मोड़ा के जिस घर में शहनाई और ढोल-नगाड़ों की आवाज गूंज रही थी अब वहां मातम पसरा है। बराती और घराती सब खुश थे। रातभर गीत-संगीत की महफिल सजी थी। किसी को जरा भी अंदेशा नहीं था कि शादी की खुशियां इस तरह खत्म हो जाएंगी।
Dehradun News: स्कूल के बाहर बवाल, युवकों और किशोरों के बीच विवाद, एक पर धारदार हथियार से हमला
विवाह बंधन में बंधकर दूल्हा दिनेश उर्फ विक्की, दुल्हन किरन काफी खुश थे। हमेशा एक-दूसरे का साथ निभाने के वादे कर दोनों कार में बैठकर अपने घर को निकले लेकिन उन्हें मालूम नहीं था कि रास्ते में हादसे में अपनों को खो देंगे। एक साथ कई परिजनों की मौत होने से दोनों सदमे में हैं।
Dehradun News: स्कूल के बाहर बवाल, युवकों और किशोरों के बीच विवाद, एक पर धारदार हथियार से हमला
विवाह बंधन में बंधकर दूल्हा दिनेश उर्फ विक्की, दुल्हन किरन काफी खुश थे। हमेशा एक-दूसरे का साथ निभाने के वादे कर दोनों कार में बैठकर अपने घर को निकले लेकिन उन्हें मालूम नहीं था कि रास्ते में हादसे में अपनों को खो देंगे। एक साथ कई परिजनों की मौत होने से दोनों सदमे में हैं।