लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

हरिद्वार महाकुंभ 2021: अक्षय तृतीया पर नागा संन्यासियों के गंगा स्नान के साथ हुआ कुंभ का विधिवत समापन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरिद्वार Published by: अलका त्यागी Updated Fri, 14 May 2021 07:05 PM IST
नागा संन्यासियों का स्नान
1 of 5
अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुराम के प्रकटोत्सव पर श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि और अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि के नेतृत्व में नागा संन्यासियों ने गंगा स्नान किया। नागा संन्यासियों ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए श्री आनंद भैरव घाट पर सांकेतिक रूप से गंगा में डुबकी लगाई।

गंगा स्नान के बाद भगवान दत्तात्रेय श्रीआनंद भैरव और महामाया माता मायादेवी की नागा संन्यासियों ने पूजा-अर्चना व परिक्रमा की। भगवान दत्तात्रेय की चरणपादुका पर ओकांर उठाने और पूजा अर्चना के साथ ही कुंभ 2021 के विधिवत समापन की घोषणा हुई।

महाकुंभ 2021: हरिद्वार स्नान करने पहुंचे इन अजब-गजब बाबाओं ने बढ़ाई कुंभ की शान, देखते ही रह गए लोग  

श्रीमहंत हरिगिरि ने कहा आगामी 18 मई को श्रीगंगा सप्तमी के पावन पर्व पर भगवान बदरीनाथ के कपाट खुलेंगे। जूना अखाड़े के नागा संन्यासी गंगा स्नान कर भगवान बदरीनाथ की मानस पूजा-अर्चना करेंगे। उन्होंने बताया गंगा सप्तमी के दिन ही दु:खहरण हनुमान मंदिर बिड़ला घाट स्थित धर्मध्वजा को अखाड़े की परंपरानुसार उतारा जाएगा।

जूना अखाड़ा के सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि ने बताया कि कुंभ पर्व 2021 वैश्विक महामारी के कारण कुछ पाबंदियों के साथ हुआ। लेकिन कुंभ के प्रति आस्था और विश्वास में किसी प्रकार की कोेई कमी नही हुई। 
नागा संन्यासियों का स्नान
2 of 5
विज्ञापन
कोविड के कारण साधु संतों ने पूरे नियमों के साथ शाही स्नान किया। विपरीत परिस्थितियों में कुंभ मेला का समापन कराने में अखाड़ा परिषद, अखाड़ों के साथ पदाधिकारियों के साथ मेला प्रशासन व पुलिस का योगदान सराहनीय रहा। वैश्विक महामारी के खात्मे के लिए जूना अखाड़े में लगातार अध्यात्मिक अनुष्ठान किए जाते रहेंगे।
विज्ञापन
स्नान के लिए जाते नागा संन्यासी
3 of 5
अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय सचिव एवं कुंभ मेला प्रभारी श्रीमहंत महेशपुरी ने कहा कोरोना महामारी के बावजूद कुंभ पर्व 2021 सकुशल संपन्न हो गया। इस दौरान श्रीमहंत शैलेंद्र गिरि, कोठारी श्रीमहंत संध्यागिरि, महंत लाल भारती, थानापति महंत नीलकंठगिरि, महंत विवेकपुरी, महंत रणधीर गिरि, महंत कमलापुरी, महंत पशुपतिगिरि, महंत आजाद गिरि समेत कई संत मौजूद रहे।
महाकुंभ का स्नान
4 of 5
विज्ञापन
18 मई को श्रीगंगा सप्तमी है। जूना अखाड़ा के संत सांकेतिक स्नान करेंगे। कढ़ी पकौड़ा भोज करने के बाद रमता पंचों को देश भ्रमण के लिए रवाना कर दिया जाएगा। रमता पंचों की जमात हरिद्वार कुंभ 2021 के विधिवत समापन के पश्चात पूरे देश का भ्रमण करते हुए प्रयागराज में होने वाले कुंभ 2024 में पहुंचेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हरिद्वार कुंभ
5 of 5
विज्ञापन
वैदिक परंपरानुसार ग्रहों की स्थिति एवं ज्योतिष्य गणना के आधार पर कुंभ 2021 का 14 अप्रैल को शाही स्नान के साथ शुभारंभ हुआ था। शुक्रवार 14 मई को देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना व वैश्विक महामारी कोरोना की त्रासदी से देश को मुक्ति दिलाए जाने की कामना के साथ समापन हो गया।
- श्रीमहंत हरिगिरि, अंतरराष्ट्रीय संरक्षक जूना अखाड़ा
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;