अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुराम के प्रकटोत्सव पर श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि और अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि के नेतृत्व में नागा संन्यासियों ने गंगा स्नान किया। नागा संन्यासियों ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए श्री आनंद भैरव घाट पर सांकेतिक रूप से गंगा में डुबकी लगाई।
गंगा स्नान के बाद भगवान दत्तात्रेय श्रीआनंद भैरव और महामाया माता मायादेवी की नागा संन्यासियों ने पूजा-अर्चना व परिक्रमा की। भगवान दत्तात्रेय की चरणपादुका पर ओकांर उठाने और पूजा अर्चना के साथ ही कुंभ 2021 के विधिवत समापन की घोषणा हुई।
महाकुंभ 2021: हरिद्वार स्नान करने पहुंचे इन अजब-गजब बाबाओं ने बढ़ाई कुंभ की शान, देखते ही रह गए लोग
श्रीमहंत हरिगिरि ने कहा आगामी 18 मई को श्रीगंगा सप्तमी के पावन पर्व पर भगवान बदरीनाथ के कपाट खुलेंगे। जूना अखाड़े के नागा संन्यासी गंगा स्नान कर भगवान बदरीनाथ की मानस पूजा-अर्चना करेंगे। उन्होंने बताया गंगा सप्तमी के दिन ही दु:खहरण हनुमान मंदिर बिड़ला घाट स्थित धर्मध्वजा को अखाड़े की परंपरानुसार उतारा जाएगा।
जूना अखाड़ा के सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि ने बताया कि कुंभ पर्व 2021 वैश्विक महामारी के कारण कुछ पाबंदियों के साथ हुआ। लेकिन कुंभ के प्रति आस्था और विश्वास में किसी प्रकार की कोेई कमी नही हुई।
गंगा स्नान के बाद भगवान दत्तात्रेय श्रीआनंद भैरव और महामाया माता मायादेवी की नागा संन्यासियों ने पूजा-अर्चना व परिक्रमा की। भगवान दत्तात्रेय की चरणपादुका पर ओकांर उठाने और पूजा अर्चना के साथ ही कुंभ 2021 के विधिवत समापन की घोषणा हुई।
महाकुंभ 2021: हरिद्वार स्नान करने पहुंचे इन अजब-गजब बाबाओं ने बढ़ाई कुंभ की शान, देखते ही रह गए लोग
श्रीमहंत हरिगिरि ने कहा आगामी 18 मई को श्रीगंगा सप्तमी के पावन पर्व पर भगवान बदरीनाथ के कपाट खुलेंगे। जूना अखाड़े के नागा संन्यासी गंगा स्नान कर भगवान बदरीनाथ की मानस पूजा-अर्चना करेंगे। उन्होंने बताया गंगा सप्तमी के दिन ही दु:खहरण हनुमान मंदिर बिड़ला घाट स्थित धर्मध्वजा को अखाड़े की परंपरानुसार उतारा जाएगा।
जूना अखाड़ा के सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि ने बताया कि कुंभ पर्व 2021 वैश्विक महामारी के कारण कुछ पाबंदियों के साथ हुआ। लेकिन कुंभ के प्रति आस्था और विश्वास में किसी प्रकार की कोेई कमी नही हुई।