देहरादून में एक वृद्धा की आंख में संदिग्ध परजीवी देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए।
इसका पता उस वक्त लगा जब दून अस्पताल में टिहरी निवासी 65 वर्षीय दिलो की आंख के ऑपरेशन की तैयारियां चल रहीं थी।
डॉक्टरों ने संदिग्ध परजीवी को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है।
संक्रमण की आशंका के चलते दो दिन के लिए नेत्र विभाग के ऑपरेशन थिएटर को बंद कर दिया गया है।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुशील ओझा ने बताया कि यह असामान्य घटना है। प्रथमदृष्टया यह एक मांस की गांठ या परजीवी लग रहा है। इसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। बता दें कि जांच की रिपोर्ट आने में सात दिन का वक्त लगेगा।