ज्वालापुर क्षेत्र के कड़च्छ मोहल्ले में दिनदहाड़े घर के अंदर से आठ महीने का मासूम चोरी हो गया। बच्चा चोरी की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि एक साधु वेशधारी भिक्षा मांगने घर पहुंचा था। बच्चे की मां ने साधु को पांच रुपये देकर लौटा दिया और छत पर कपड़े सूखाने चली गई। छत से आकर देखा तो बच्चा गायब था।
सूचना पर एसएसपी समेत पुलिस अधिकारी घटना स्थल पहुंचे। पुलिस ने जिलेभर में अलर्ट जारी कर नाकेबंदी की दी। वाहनों की चेकिंग की गई। सीसीटीवी खंगाले गए। इसके बाद भी बच्चे का पता नहीं चल सका है। एसएसपी अजय सिंह सहित पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
पुलिस के मुताबिक प्रिटिंग मशीन रिपेयरिंग करने वाले रविंद्र मोहल्ला कड़च्छ में रहते हैं। रविंद्र शनिवार सुबह 9:30 बजे अपने काम पर चला गया। घर पर उनकी पत्नी राखी, पांच साल की बेटी दिव्या और आठ माह का बेटा शिवांग था। शिवांग के सोने के बाद राखी ने उसे बिस्तर में लेटा दिया। जबकि पांच वर्षीय बेटी दिव्या कमरे में ही खेल रही थीं।
राखी घर का काम करने लगी। इसी बीच पीली धोती, जैकेट और सिर पर पगड़ी पहने वेशधारी साधु घर के दरवाजे पर पहुंचा। राखी ने उसे पांच रुपये दिए और वह चला गया। बाहर का दरवाजा बिना कुंडा लगाए बंद कर दिया और खुद छत पर कपड़े डालने चली गई।