देहरादून के गुच्चूपानी में ई-रिक्शा चालक की हत्या उसी की पत्नी ने ही अवैध संबंधों के चलते करवाई थी। पत्नी ने पुलिस के सामने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मोहसिन और उसकी आठ साल पहले शादी हुई थी। मोहसिन शराब पीने के बाद शीबा से मारपीट करता था। इससे दोनों के बीच झगड़े होने लगे।
Dehradun: प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने करवाई थी पति की हत्या, यूपी से बुलाए सुपारी किलर, दो लाख में हुआ था सौदा
इसी बीच शीबा तीन साल पहले पड़ोस में रहने वाले साबिर अली से मिली और उससे प्यार करने लगी। इसका पता मोहसिन को लगा तो वह शीबा से आए दिन मारपीट करने लगा। शीबा पिछले साल जुलाई में मोहसिन को छोड़कर अपने प्रेमी के रिश्तेदार के यहां रुड़की चली गई थी।
छह माह बाद परिजनों ने समझाया तो वह फिर ससुराल में आ गई। वापस आने पर वह फिर से साबिर के संपर्क में आई तो मोहसिन मारपीट करने लगा। इस पर शीबा और साबिर ने उसे रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रच डाला।
Dehradun: प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने करवाई थी पति की हत्या, यूपी से बुलाए सुपारी किलर, दो लाख में हुआ था सौदा
इसी बीच शीबा तीन साल पहले पड़ोस में रहने वाले साबिर अली से मिली और उससे प्यार करने लगी। इसका पता मोहसिन को लगा तो वह शीबा से आए दिन मारपीट करने लगा। शीबा पिछले साल जुलाई में मोहसिन को छोड़कर अपने प्रेमी के रिश्तेदार के यहां रुड़की चली गई थी।
छह माह बाद परिजनों ने समझाया तो वह फिर ससुराल में आ गई। वापस आने पर वह फिर से साबिर के संपर्क में आई तो मोहसिन मारपीट करने लगा। इस पर शीबा और साबिर ने उसे रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रच डाला।