पिकनिक स्पॉट गुच्चूपानी में ई-रिक्शा चालक की हत्या का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने मामले में मृतक की आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी और तीन सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, पत्नी ने ही अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या की साजिश रची थी। उसने यूपी से सुपारी किलर बुलाए थे। उनके साथ हत्या के लिए दो लाख रुपये में सौदा हुआ था।
Dehradun: प्यार में 'धोखा' मिलने पर प्रेमी ने झोंका था छात्रा पर फायर, पुलिस ने किया गिरफ्तार तो कबूला जुर्म
Dehradun: प्यार में 'धोखा' मिलने पर प्रेमी ने झोंका था छात्रा पर फायर, पुलिस ने किया गिरफ्तार तो कबूला जुर्म
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि गुच्चूपानी में मेहूंवाला निवासी मोहसिन नाम के ई-रिक्शा चालक की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। जांच में पता चला था कि तीन युवक मोहसिन का ई-रिक्शा बुक कर उसे गुच्चूपानी लेकर आए थे। शुरुआती पड़ताल में मोहसिन और उसकी पत्नी के बीच विवाद की बात सामने आई थी। पुलिस ने मोहसिन की कॉल डिटेल के आधार पर कुछ संदिग्ध नंबरों की जांच की तो सारा मामला समझ में आ गया।
इस आधार पर बीते बुधवार शाम को मोहसिन की पत्नी शीबा उर्फ सीमा, उसके प्रेमी साबिर अली और तीन सुपारी किलर अरशद निवासी नौ राजपुर गुज्जर, बागपत, शाहरूख निवासी कंडेरा, रमाला, बागपत और रवि कश्यप निवासी किशनपुर विराड़, रमाला, बागपत को गिरफ्तार किया गया। जबकि, सुपारी किलर को बुलाने वाला रईस खान निवासी कंडेरा, रमाला, बागपत फरार है। तीनों को एडवांस के रूप में 20 हजार रुपये दिए गए थे। पुलिस ने पांचों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।