मुंबई की रिकॉर्ड पांचवीं जीत के साथ ही आईपीएल के 13वें सीजन का अंत भी हो गया। कोरोना काल के बीच बेहद विपरित हालातों में खेले गए इस टूर्नामेंट में एक बात अच्छी रही। कई युवा खिलाड़ियों ने खुद को टीम इंडिया के भविष्य के रूप में प्रस्तुत किया। जिम्मेदारी उठाई और सामने से आकर टीम की मुश्किलों को दूर किया। इस पैकेज में आपको उन अनकैप्ड भारतीय जांबाजों के बारे में बताते हैं, जिनके लिए अगले सीजन में अच्छी बोली लग सकती है।