आईपीएल 2022 के लिए सभी 10 टीमों ने अपने मुख्य खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है। शुक्रवार को दो नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद और लखनऊ ने भी तीन-तीन खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की। अब सभी टीमें पर्स में बची रकम के साथ 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाले मेगा ऑक्शन में उतरेंगी।
आईपीएल के नए नियम के मुताबिक दोनों नई टीमों को ऑक्शन पूल से तीन-तीन खिलाड़ियों को ही चुनना था। इसमें से सिर्फ एक ही विदेशी हो सकता था। वहीं, आठ पुरानी टीमों को ज्यादा से ज्यादा चार खिलाड़ियों को रीटेन करना था। इसमें भी सिर्फ दो विदेशी खिलाड़ी हो सकते थे।
आठ टीमों ने पिछले साल 30 नवंबर को ही अपने-अपने खिलाड़ियों की घोषणा कर दी थी। मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे ज्यादा चार-चार खिलाड़ियों को रीटेन किया था। वहीं, हैदराबाद, राजस्थान और बैंगलोर ने तीन-तीन खिलाड़ी रीटेन किए थे।
पंजाब ने सबसे कम दो खिलाड़ियों को रीटेन किया। इस बार ऑक्शन से राइट टू मैच कार्ड के विकल्प को हटा दिया गया है। इस कार्ड के जरिए कोई भी फ्रेंचाइजी अपने पुराने खिलाड़ियों को वापस ला सकती थी। ऐसे दो कार्ड ऑक्शन में दिए जाते थे। 2022 के लिए सभी टीमों के पर्स में कुल 90 करोड़ रुपये दिए गए थे, जो रीटेन खिलाड़ियों की कीमत के मुताबिक कटते गए।
हम आपको सभी टीमों द्वारा चुने गए खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं...
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
1. मुंबई इंडियंस
मुंबई ने अपने कप्तान रोहित शर्मा को टीम के साथ जोड़े रखा है। रोहित की सैलरी में इजाफा हुआ और उन्हें इस सीजन 16 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा टीम ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को रीटेन किया। टीम ने ईशान किशन, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों को निकाल दिया।
इन खिलाड़ियों को रीटेन किया गया: रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और कीरोन पोलार्ड
पर्स से रकम कटी: 42 करोड़
मेगा ऑक्शन में पर्स में कितनी रकम होगी: 48 करोड़
प्लेयर 1 रोहित शर्मा |
16 करोड़ रुपये |
प्लेयर 2 जसप्रीत बुमराह |
12 करोड़ रुपये |
प्लेयर 3 सूर्यकुमार यादव |
8 करोड़ रुपये |
प्लेयर 4 कीरोन पोलार्ड |
6 करोड़ रुपये |
इन खिलाड़ियों को किया गया रिलीज: आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, हार्दिक पांड्या, अनुकुल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, जयंत यादव, क्रुणाल पांड्या, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, क्रिस लिन, ट्रेंट बोल्ट, मोहसिन खान, सौरभ तिवारी, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर-नाइल, पीयूष चावला, जेम्स नीशम, युद्धवीर चरक, मार्को जानसेन, अर्जुन तेंदुलकर
2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स के संन्यास के बाद विराट कोहली के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को रीटेन किया जाना तय माना जा रहा था और यही हुआ भी। इसके अलावा आरसीबी (RCB) ने मोहम्मद सिराज को रीटेन किया। कोहली को पिछले सीजन तक 17 करोड़ रुपये मिल रहे थे। वहीं, इस सीजन उन्हें 15 करोड़ रुपये मिलेंगे। यानी उनकी सैलरी में दो करोड़ रुपये की कटौती हुई।
इन खिलाड़ियों को रीटेन किया: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज
पर्स से रकम कटी: 33 करोड़
मेगा ऑक्शन में पर्स में कितनी रकम होगी: 57 करोड़
प्लेयर 1 विराट कोहली |
15 करोड़ रुपये |
प्लेयर 2 ग्लेन मैक्सवेल |
11 करोड़ रुपये |
प्लेयर 3 मोहम्मद सिराज |
7 करोड़ रुपये |
इन खिलाड़ियों को किया गया रिलीज: एबी डीविलियर्स (संन्यास ले चुके), युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, आकाश दीप, नवदीप सैनी, शाहबाज अहमद, पवन देशपांडे, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जेमीसन, डैन क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, दुष्मंथा चमीरा, वनिन्दु हसरंगा
3. चेन्नई सुपर किंग्स
पिछले सीजन की चैंपियन सीएसके (CSK) ने चार खिलाड़ियों को रीटेन किया। उन्होंने कप्तान एमएस धोनी को रीटेन किया। हालांकि, उन्हें दूसरे स्थान यानी रवींद्र जडेजा के बाद रीटेन किया गया। फ्रेंचाइजी द्वारा चुने गए बाकी दो खिलाड़ी मोईन अली और ऋतुराज गायकवाड़ हैं। जडेजा आईपीएल 2022 में अब तक चेन्नई के सबसे महंगे प्लेयर हैं। जडेजा को 16 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं, धोनी की सैलरी से तीन करोड़ रुपये कट गए हैं।
इन खिलाड़ियों को रीटेन किया गया: रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली
पर्स से रकम कटी: 42 करोड़
मेगा ऑक्शन में पर्स में कितनी रकम होगी: 48 करोड़
प्लेयर 1 रवींद्र जडेजा |
16 करोड़ रुपये |
प्लेयर 2 एमएस धोनी |
12 करोड़ रुपये |
प्लेयर 3 मोईऩ अली |
8 करोड़ रुपये |
प्लेयर 4 ऋतुराज गायकवाड़ |
6 करोड़ रुपये |
इन खिलाड़ियों को किया गया रिलीज: ड्वेन ब्रावो, फाफ डुप्लेसिस, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, सुरेश रैना, नारायण जगदीशन, केएम आसिफ, कर्ण शर्मा, अंबाती रायुडू, मिचेल सैंटनर, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर, रॉबिन उथप्पा, कृष्णप्पा गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम. हरिशंकर रेड्डी, के. भगत वर्मा, सी हरि निशांत, आर साई किशोर, जोश हेजलवुड
4. दिल्ली कैपिटल्स
पिछले कुछ सालों में आईपीएल की सबसे शानदार टीमों में से एक दिल्ली कैपिटल्स ने चार खिलाड़ियों को रीटेन किया। 2020 में टीम को फाइनल में पहुंचाने वाले श्रेयस अय्यर इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें रिलीज कर दिया गया है। फ्रेंचाइजी ने 2021 आईपीएल में टीम की कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत का रीटेन किया है। बाकी के तीन स्लॉट में अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और एनरिक नॉर्टजे के नाम हैं। शिखर धवन और रविचंद्रन अश्विन जैसे बड़े खिलाड़ी ऑक्शन में उतरेंगे।
इन्हें रीटेन किया गया: ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और एनरिक नॉर्टजे
पर्स से रकम कटी: 42.5 करोड़
मेगा ऑक्शन में पर्स में कितनी रकम होगी: 47.5 करोड़
प्लेयर 1 ऋषभ पंत |
16 करोड़ रुपये |
प्लेयर 2 अक्षर पटेल |
9 करोड़ रुपये (12 करोड़ रुपये पर्स से कटे, क्योंकि चार खिलाड़ियों को रीटेन करने पर दूसरे खिलाड़ी के लिए 12 करोड़ रुपये ही खर्च करने थे) |
प्लेयर 3 पृथ्वी शॉ |
7.5 करोड़ रुपये (8 करोड़ रुपये पर्स से कटे, क्योंकि चार खिलाड़ियों को रीटेन करने पर तीसरे खिलाड़ी के लिए 8 करोड़ रुपये ही खर्च करने थे) |
प्लेयर 4 एनरिक नॉर्टजे |
6.5 करोड़ रुपये |
इन खिलाड़ियों को किया गया रिलीज: श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, अवेश खान, ईशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, बेन ड्वारसुइस, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, टॉम करन, सैम बिलिंग्स