भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज से ठीक पहले मोहम्मद शमी चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। शमी की चोट भारत के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि अब भारतीय टीम में कोई सीनियर तेज गेंदबाज नहीं है। शमी के दाएं कंधे में चोट लगी है और उनकी जगत तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। चोटिल होने के बाद शमी अपने कंधे का इलाज करा रहे हैं और जल्द ही उनके फिट होने की उम्मीद है। इस बीच उन्होंने अपने कंधे का इलाज कराते हुए फोटो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने भावुक कैप्शन भी लिखा।
शमी ने अपना इलाज कराते हुए फोटो शेयर की। इस फोटो में वह अपने दाएं कंधे पर इंजेक्शन लगवाते दिख रहे हैं। शमी चोट अपने पूरे करियर में चोट की वजह से टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं। इस बार भी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले वह चोटिल हो गए।
शमी ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर आकाउंट पर इलाज कराते हुए फोटो शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि वह चोट उनके करियर का हिस्सा रही हैं, लेकिन हर बार वह चोट से उबर कर और मजबूती के साथ वापस लौटे हैं।
32 साल के शमी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। इसके बाद न्यूजीलैंड के दौरे पर उन्हें आराम दिया गया था। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में शमी को भारतीय तेज गेंदबाजी अटैक की अगुआई करनी थी, लेकिन प्रैक्टिस के दौरान ही वह चोटिल हो गए।
शमी ने अस्पताल से अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि चोट सामान्य तौर पर आपको हर पल की सराहना करना सिखाती है। मैं अपने करियर में कई बार चोटिल हुआ हूं। इससे आपको एक नजरिया मिलता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुझे करियर में कितनी बार चोट लगी है। मैंने हर बार चोट से सीखा है और मजबूती के साथ वापसी की है। आपके प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया।