दशम पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 40 सिंहों की याद को समर्पित मेला माघी मंगलवार (14 जनवरी) को रवायती तौर पर शुरू हो गया। सुबह घने कोहरे और कभी धूप तो कभी छांव की आंख मिचौली में मेला माघी में संगत का आना लगा रहा। सुबह मौसम के बेहद ठंडा होने और घने कोहरे के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नजर नहीं आई। मंगलवार को दूर-दराज के गांवों से आए ज्यादातर श्रद्धालु सुबह ही नंगे पांव चलकर घने कोहरे के बीच गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब पहुंचे और पवित्र सरोवर में स्नान कर पुण्य-लाभ कमाया।